करीना कपूर ने लोकसभा चुनाव से जुड़ी ख़बरों को किया ख़ारिज, कहा-अभी फिल्मों पर फोकस By Mayapuri Desk 21 Jan 2019 | एडिट 21 Jan 2019 23:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर हाल ही में यह खबर चारों तरफ फैली थी की करीना कपूर राजनीति में शामिल हो रही है. लेकिन करीना कपूर खान ने लोकसभा चुनाव लड़ने से जुड़ी खबरों को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, 'मेरे चुनाव लड़ने से जुड़ी खबरों में कोई सच्चाई नहीं है. इस बारे में मुझसे संपर्क नहीं किया गया. मेरा फोकस सिर्फ और सिर्फ फिल्मों पर है.' अब उनके इस बयान से यह तो साफ हो गया है कि वह फिलहाल राजनीति में नहीं आने वाली हैं. दरअसल, अभी दो दिन पहले ही भोपाल लोकसभा सीट से करीना कपूर को चुनाव लड़ाने के लिए कांग्रेस के दो नेताओं ने राहुल गांधी को चिट्टी लिखी थी. इस चिट्ठी में कहा गया कि बीजेपी के अभेद्य किले में अगर सेंध लगाना है तो पटौदी खानदान की बहू करीना कपूर खान को कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ाया जाए. कांग्रेस 1984 के सिख दंगो के बाद से ही भोपाल लोकसभा सीट से चुनाव नहीं जीत पाई है. ऐसे में कांग्रेस के नेता गुड्डू चौहान और अनस खान ने करीना का नाम सुझाया है. करीना के ससुर और पूर्व क्रिकेटर मंसूर अली खां पटौदी भी भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं. लेकिन उनको हार का मुंह देखना पड़ा था. #Kareena kapoor Khan #Election Contest हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article