Advertisment

इस एक्टर की बहुत बड़ी फैन है करीना कपूर

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
इस एक्टर की बहुत बड़ी फैन है करीना कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। फैंस उनके स्टाइल और अदाकारी के दीवाने है। लेकिन क्या आप जानते है कि करीना किसकी फैन है। करीना का कहना है कि वह इरफान खान की बहुत बड़ी फैन है। दरअसल करीना और इरफान फिल्न इंग्लिश मीडियम में एक साथ काम करने जा रहे है। इरफान खान अपनी कैंसर जैसी बड़ी बीमारी से उबरने के बाद वह हिंदी इस फिल्म से वापसी कर रहे हैं। इस फिल्म में करीना का अहम किरदार है। यह फिल्म हिंदी मीडियम का सीक्वल इंग्लिश मीडियम है।

Advertisment

करीना का इरफान खान को लेकर केहना है वह इरफान की बहुत बड़ी फैन है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक यादगार अनुभव होने जा रहा है। फिल्म में हमारे बीच कोई रोमांटिक केमिस्ट्री नहीं है। यह एक छोटा लेकिन बेहद दिलचस्प किरदार होगा। मुझे लगता है कि इस फिल्म के साथ ही मुझे अपने कंफटर् जोन से भी बाहर निकलने का मौका मिलेगा और मुझे एक अलग तरह की स्पेस में अपने आपको एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा। चाहे वो होमी अदजानिया हो, इरफान खान हो या दीपक डोबरियाल जैसे कलाकार, यह मेरे लिए पूरी तरह से अलग दुनिया है और मुझे लगता है कि यह मेरे लिए एक शानदार अनुभव होने जा रहा है।

बता दें की  करीना इस फिल्म में खाकी वर्दी में नज़र आ सकती हैं। हालांकि अभी तक ये कंफर्म नहीं हुआ है कि करीना इस फिल्म में पुलिस के किरदार में नज़र आएंगी या नहीं। इस फिल्म में इरफान की बेटी का किरदार राधिका मदान निभाती दिखेंगी

Advertisment
Latest Stories