Advertisment

ग्रेजुएशन कंप्लीट न होने पर करीना ने जताया दुख, कहा- तैमूर को करनी होगी पूरी पढ़ाई

author-image
By Chhavi Sharma
New Update
ग्रेजुएशन कंप्लीट न होने पर करीना ने जताया दुख, कहा- तैमूर को करनी होगी पूरी पढ़ाई

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस करीना कपूर खान के पास बेशक आज सब कुछ हो, उन्हें किसी बात की कमी हो या न हो लेकिन उन्हें एक चीज़ की कमी हमेशा से खलती रही हैं। वह हैं उनकी पूरी पढाई यानि ग्रेजुएशन।

जी हां ग्रेजुएशन कंप्लीट किए बिना बॉलीवुड में एंट्री ले लेने का करीना को काफी दुख है। करीना ने हाल ही में अपने रेडियो शो ‘वॉट वुमन वॉन्ट’ में इसका खुलासा किया। दरअसल शो के दौरान करीना ने अपनी इस कमी को जताते हुए तैमुर को पूरी पढाई करेने की बात कही।

शो में करीना ने कहा, “मुझको हमेशा ये लगता है कि मुझे अपना करियर थोड़ा लेट स्टार्ट करना चाहिए था। मैंने बहुत ही क्विक डिसीजन लिया और 17 साल की उम्र में ही शूटिंग शुरू कर दी, लेकिन अब मुझे लगता है कि मुझे और पढ़ाई करनी चाहिए थी।”

तैमुर के बारे में बोलते हुए करीना ने कहा, “आज के दौर में एजुकेशन बहुत जरूरी है। कम से कम मेरे पास डिग्री तो होनी ही चाहिए थी। इसके बाद ही मुझे एक्टिंग वगैरह करना चाहिए था। अब मुझे ये सब बातें समझ आती हैं। मैं तैमूर को पहले उसकी पढ़ाई पूरी करवाऊंगी। इसके बाद उसकी जो मर्जी होगी वह करेगा।”

सैफ की फॅमिली के बारे में बताते हुए करीना ने कहा, “सैफ की फैमिली और फ्रेंड्स काफी ज्यादा एजुकेटेड हैं। ज्यादातर ऑक्सफोर्ड, कैम्ब्रिज और विनचेस्टर में पढ़े हैं। सैफ एकेडेमिक्स को लेकर काफी एक्टिव हैं। उन्होंने सारा और इब्राहिम की पढ़ाई का ध्यान रखा और अब वे तैमूर का भी ऐसे ही ध्यान रखेंगे। मैं उस परिवार से आती हूं जो फिल्मों में ज्यादा एक्टिव रहा। लेकिन अब मुझे लगता है लाइफ में इससे ज्यादा भी काफी कुछ है। अब मैं ट्रैवल करती हूं, अलग-अलग लोगों से मिलती हूं और नई चीजें सीखती हूं। मैं चाहती हूं ये सब मेरा बच्चा भी सीखे।”

आपको बतादे करीना ने मुंबई के जमनाबाई नरसी स्कूल से पढ़ाई की है। उन्होंने मीठीबाई कॉलेज से 2 साल तक कॉमर्स की भी पढ़ाई की है। इसके अलावा उन्होंने हार्वर्ड में 3 महीने के माइक्रो कम्प्यूटर समर कोर्स में भी एडमिशन लिया था लेकिन किन्हीं कारणों के चलते इसे बीच में ही छोड़ दिया था।

हालाँकि अब उन्हें अपनी पढाई पूरी न करने का काफी दुख महसूस होता हैं और अब वह अपने बेटे को पूरी पढाई कराके अपनी इस गलती को सही करने की ठान चुकी हैं।

Advertisment
Latest Stories