बिज़ी शेड्यूल के चलते करीना को अपने भाई की शादी के लिए एयरपोर्ट पर ही होना पड़ा तैयार

बॉलीवुड की जानी मानी मशहूर व खुबसुरत अभिनेत्रीयों में से एक करीना कपूर खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' के प्रमोशन में काफी बिजी तो हैं ही साथ ही एक और फिल्म ‘लाल सिंह चढ़ा’ की शूटिंग में भी व्यस्त चल रही हैं। इतने बिज़ी शेड्यूल में जो समय बचता हैं वो वह अपने बेटे तैमूर और परिवार को देती हैं।

हाल ही में करीना बैंगलोर में एक स्टोर ओपनिंग में पहुंची थी। इसी बीच उनके एयरपोर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इसमें वो एयरपोर्ट पर बैठकर मेकअप करती नजर आ रही हैं। अपने चचेरे भाई अरमान जैन की रोजा सेरेमनी की यात्रा के लिए समय बचाने के लिए, उन्होंने एयरपोर्ट पर बैठकर मेकअप करना शुरू कर दिया।
यहाँ देखे करीना कपूर खान को एयरपोर्ट पर तैयार होते
वीडियो में मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट के साथ करीना पोज देते नजर आ रहे हैं। करीना ने रेड कलर का सूट पहना हैं साथ ही अपने हाथ में एक शीशा पकडे बेठी हैं। अरमान जैन करीना के चचेरे भाई हैं। अरमान ने प्रेमिका अनीशा मल्होत्रा से शादी की है। उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू फिल्म 'लेके हम दीवाना दिल' से किया।
करीना कपूर खान पति सैफ अली खान के साथ
लेकिन फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी नहीं चली। करीना की फिल्मों की बात करें तो अक्षय कुमार के साथ उनकी 'गुड न्यूज़' फिल्म जल्द ही प्रदर्शित होने वाली है। इस फिल्म में करीना कपूर, अक्षय कुमार, कियारा अडवाणी, दीलिजीत दोसांझ साथ अहम किरदार में नज़र आएगे।