Advertisment

जब रेड कार्पेट पर शाहिद को देख करीना ने कर दी गंदी बात

author-image
By Amrita Mishra
New Update
जब रेड कार्पेट पर शाहिद को देख करीना ने कर दी गंदी बात

शाहिद कपूर और करीना कपूर के अफेयर से ब्रेकअप तक की कहानी काफी मशहूर है। ये सितारे कभी एक दूसरे के लिए जान छिडकते थे पर अब एक दूसरे को देखना तक पसंद नहीं करते हैं। शाहिद ने जहां मीरा राजपूत से शादी करली वहीं करीना भी नवाब सैफ का हाथ थाम उनकी बेगम बन गई हैं।ये दोनों अब अपनी  मैरेड लाइफ में बेहद खुश हैं पर आज भी दोनों के अंदर एक दूसरे के लिए दर्द बरकरार है और इसका ताज़ा उदाहरण हाल ही में देखने को मिला जब दोनों का आमना-सामना हो गया।

Advertisment

शाहिद से बिना मिले चली गई करीना

मौका था फिल्मफेयर स्टाइल अवॉर्ड का। इस अवॉर्ड के रेड कार्पेट पर करीना व्हाइट ड्रेस में स्पॉट हुई। करीना रेड कार्पेट पर पहुंच फोटो क्लिक कराती नज़र आयी। जब करीना मीडिया के सामने पोज दे रही थी तभी शाहिद कपूर की भी ऐन्ट्री रेड कार्पेट पर हो गई। करीना को देख शाहिद वहीं रूक गए और उनके जाने का इंतज़ार करने लगे। करीना ने जैसे ही शाहिद को देखा वो उनसे बिना मिले वहां से निकल गई। वेल ब्रेकअप के बाद से ही दोनों अक्सर एक दूसरे को इग्नोर करते नज़र आते हैं आपको बता दें कि शाहिद कपूर की जहां मल्टी स्टारर संजय लीला भंसाली फिल्म पद्मावती रिलीज होने वाली है वहीं करीना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म वीरे दी वेडिंग के शूटिंग में बिजी हैं।

Advertisment
Latest Stories