/mayapuri/media/post_banners/a3eb49b50d1018c4fa8db635d23673159d56d95d678adf97d546d3ce0ea0ed83.jpg)
सैफ अली खान और करीना कपूर हाल ही में अपने बेटे तैमूर अली खान के साथ एयरपोर्ट पर नजर आए थे। बताया जा रहा था कि वे लोग लंदन हॉलिडे के लिए रवाना हो रहे हैं। वहीं, अब करीना और सैफ के लंदन पहुंचने के बाद वहां से उनकी कई तस्वीरें सामने आईं। इन तस्वीरों में दोनों तैमूर के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/c2a99e7fe813045753149160678325ebc08feab5dfcf1e9d23f21308849e7036.jpg)
फोटोज़ में सैफ-करीना और तैमूर हॉलिडे का लुत्फ उठाते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में करीना फ्लोरल प्रिंट की ड्रेस में काफी हॉट लग रही हैं, जबकि सैफ रिप्ड जीन्स, टीशर्ट और स्लीपर में कूल दिख रहे हैं। वहीं, तैमूर भी हमेशा की तरह बेहद क्यूट लग रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/61d4e0a5d42cd4f89e4db2e711ea7e585a3297307cdf0cfac2ab2aaa6b5bf2fa.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना बहुत जल्द अक्षय कुमार के साथ फिल्म 'गुड न्यूज़' में नजर आनेवाली हैं। इसके अलावा वह इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में भी नजर आनेवाली हैं। इसके अलावा सैफ अली खान जल्द ही फिल्म जवानी जानेमन में नज़र आने वाले हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/84c571a1e323c01ff2ff7e23bc84b3734a79f40ea55ef1df74a5d3062d6d88fb.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)