/mayapuri/media/post_banners/ef134b8615267c8dda3c3e77b39775b4711f0def26a84516d0f0eda65f55e4a5.jpg)
बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के साथ-साथ अपने फैशन सेंस के लिए भी हमेशा चर्चा में बनी रहती हैं। सिर्फ करीना ही नहीं बल्कि उनके पति सैफ अली खान का भी स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस अक्सर सुर्खियों में रहता है।
वहीं, एक बार फिर से दोनों ने अपने स्टाइल और लुक्स से अपने फैंस को खुश कर दिया है। हाल ही में सैफ अली खान और करीना कपूर को मुंबई के महबूब स्टूडियो में स्पॉट किया गया। ये दोनों इश्क एफएम के शो व्हाट वुमन वांट के सीजन 2 के लिए पहुंचे थे। इस मौके पर दोनों ने साथ में मीडिया के सामने ढेरों पोज दिए।
Kareena Kapoor Khan And Saif Ali Khanइस दौरान करीना ने बेहद खूबसूरत नेवी ब्लू वेस्टकोट के साथ लाइट ब्लू बेल बॉटम डेनिम पहनी थ। इस लुक को करीना ने नीऑन सैंडल्स से पूरा किया था। करीना कपूर का ये मॉडर्न टच वाला रेट्रो लुक देखने लायक था। करीना का ये लुक लगभग 76000 रुपये का है।
वहीं, सैफ अली खान भी कैजुअल लुक में नजर आए। सैफ ने रफ डेनिम जींस के साथ प्लेन ब्लैक टी शर्ट पहनी थी। इसके साथ ही उन्होंने येलो शेड्स लगाए थे और कोहलपुरी चप्पलें पहनी थीं। सैफ हमेशा की तरह बेहद हैंडसम लग रहे थे।
Kareena Kapoor Khanबता दें, कि सैफ और करीना दोनों ही अपने शेड्यूल में बिजी हैं। इन दिनों करीना, रिएलिटी शो डांस इंडिया डांस 7 को जज कर रही हैं। वहीं, वे फिल्म अंग्रेजी मीडियम, तख्त और गुड न्यूज में नजर आने वाली हैं। वहीं, सैफ अली खान की फिल्म लाल कप्तान जल्द रिलीज होने वाली है। इसके साथ ही वे जवानी जानेमन, भूत पुलिस और तानाजी में भी काम कर रहे हैं।
Kareena Kapoor Khan And Saif Ali Khan मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>
'>Facebook, Twitter और Instagram पर जा सकते हैं.embed/captioned' allowtransparency='true' allowfullscreen='true' frameborder='0' height='879' width='400' data-instgrm-payload-id='instagram-media-payload-3' scrolling='no'>
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)