/mayapuri/media/post_banners/c7de45e431b48bcbb5bb24463d512d31b4d390768021e5b4edecac3f81cd3049.jpg)
बॉलवुड एक्टर इरफान खान स्टारर फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में करीना कपूर एक पुलिसवाली का रोल निभाते हुए नजर आने वाली हैं। बता दें कि करीना पहली बार पर्दे पर कॉप के रोल में दिखेंगी। हालांकि, इस किरदार के लिए भी उन्हें काफी स्टाइलिश लुक दिया गया है, जिसकी फर्स्ट लुक सामने आ चुका है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर करीना कपूर का फर्स्ट लुक शेयर किया है। इस फोटो में करीना डार्क ब्लू जींस और ग्रीन शर्ट के साथ हील वाले बूट्स पहनी दिख रही हैं। इसमें भी वह काफी स्टाइलिश लग रही हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/cca632cfebd1517b79fdfe6751daca5f382050f76bb38e40e23b36ee6ff3c461.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5efd3382dfe9a47228915b0b0ad2ebe2bec023896e779b9ea0cc5c4a2e32c673.jpg)
करीना के कॉप लुक की और भी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। इस फोटो में करीना लाइट ब्राउन कलर के स्टाइलिश टॉप और ब्लू जींस में दिखाई दे रही हैं। उनकी कमर पर पुलिस का बैज भी दिखाई दे रहा है। साथ ही में उनके हाथ पर टैटू भी बना दिखा।
/mayapuri/media/post_attachments/2dde0d64f2d4947c7ec513148fc0f637e1f7db2a80a4565e6a318c8888370c0d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/438b6f55fab54b0bfadb56ec0dec470fbd00a8e6700892ee2b4aedd972c6b606.jpg)
बता दें कि, दिमाग से जुड़ी गंभीर बीमारी का लंबा इलाज करवाने के बाद इरफान 'अंग्रेजी मीडियम' के साथ कमबैक कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल अप्रैल में रिलीज की जाएगी।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)