Advertisment

10 साल बाद करीना का दिखा सबसे हॉट अवतार वायरल हुई फोटोज

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
10 साल बाद करीना का दिखा सबसे हॉट अवतार वायरल हुई फोटोज

बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर खान हमेशा अपने हॉट अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फिर चाहे वो पोस्ट प्रेग्नेंसी के बाद उनका फिल्मफेयर के लिए फोटोशूट हो या फिर इवेंट में बोल्ड ड्रेस स्पॉट होना। और अब तो करीना का ऐसा अवतार सामने आया है जो आपने शायद आज से दस साल पहले देखा होगा।

Advertisment

दरअसल करीना कपूर ने हाल ही में एक फोटोशूट करवाया है इस करीना एक बार फिर बोल्ड अवतार देखने को मिला है। इस फोटोशूट की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें कुछ फोटोज में करीना बिकिनी में नजर आ रही हैं तो कुछ में शॉर्ट ड्रेस में हैं।

यह फोटोशूट करीना ने वोग इंडिया मैगजीन के लिए करवाया है।

10 साल पहले दिखी थी बिकिनी में

बता दें की इससे पहले करीना का ऐसा अवतार साल 2008 में आई फिल्म 'टशन' में दिखा था इस फिल्म से करीना ने अपने जीरो फिगर से फैन्स को सरप्राइज कर दिया था। इस फिल्म में करीना लाइम ग्रीन कलर की बिकिनी में नजर आई थीं।

Advertisment
Latest Stories