Advertisment

Kareena Kapoor Khan: मुझे भी अपने लिए मान सम्मान कमाने में काफ़ी समय लगा

author-image
By Ishika Gulatii
Kareena Kapoor Khan: It took me a long time to earn respect for myself
New Update

बॉलीवुड इंडस्ट्री अपने आप में एक ऐसी इंडस्ट्री जो सबकी एक अलग कहानी लिखती है. बॉलीवुड में अक्सर सुना जाता है कि स्टार किड्स के लिए इंडस्ट्री में मुकाम हासिल करना कोई बड़ी बात नहीं है, ऐसा सोचा जाता है उन्हें सरे अफ़सर अपने आप बिना मेहनत किए मिल जाते हैं, लेकिन सच कुछ और है. नेपोटिस्म की आवाज़ हमेशा बॉलीवुड की गलियों में गूंजती रही है और इसके खिलाफ़ और सपोर्ट में कई सितारों ने सामने आकर अपनी बात भी रखी है जिसके लिए उन सितारों को कई दफा ट्रोल भी किया गया है. अब अगर बात करें, बॉलीवुड की गॉसिप गर्ल करीना कपूर की तो तो वो इस बात से बिल्कुल सहमत नहीं है और इसे पूरी तरह गलत भी मानती हैं. नेपोटिस्म के खिलाफ़ हमेशा खड़ी रही करीना कपूर खान का मानना है कि इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने में और मान सम्मान  कमाने में बहुत समय लगा. 

हालही में दिए अपने एक इंटरव्यू में करीना ने कहा था कि, "मुझे कई बार लगता है कि जो मेरी सफलता रही है, उससे कई बार लोगों ने हलके में लिया है, क्योंकि में बड़े फ़िल्मी परिवार से हूं. हमेशा से हर किसी के दिमाग में था कि फ़िल्मी परिवार से है तो एक्टर ही बनेगी लेकिन ऐसा नहीं है. बॉलीवुड एक ऐसी इंडस्ट्री है जिसमें सबको अपने आप को खुद साबित करना होता है. मुझे भी अपने लिए मान सम्मान कमाने में काफ़ी समय लगा था. फ़िल्म परिवार से होने पर पहला बड़ा ब्रेक मिल जाता है लेकिन अगर आप में प्रतिभा नहीं है तो आपका यहां टिकना मुश्किल है."  

https://www.instagram.com/p/Clq72zqIOrz/?hl=en

इसी इंटरव्यू के दौरान जब करीना से पूछा गया कि 2023 को वो किस तरह देख रही है? तो उनका कहना था कि, "संतुलन बनाए रखना है, मेरे दो बच्चे है, काम है , माता पिता के साथ भी समय बिताना है. खुश रहना भी अब एक बड़ा संकल्प है."

#kareena kapoor #Kareena kapoor Khan #Kareena Kapoor Khan interview
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe