Kareena Kapoor Khan ने स्टार बनने को लेकर किया ये खुलासा

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Kareena Kapoor Khan ने स्टार बनने को लेकर किया ये खुलासा

kareena kapoor khan films:करीना कपूर खान की अंग्रेजी मीडियम(angrezi medium) और लाल सिंह चड्ढा(laal singh chaddha) भले ही  फ्लॉप रही हैं. लेकिन इससे पहले करीना इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दे चुकी है. जिसे दर्शक आज भी भूला नहीं पाए हैं. करीना भले ही कोई बेहतरीन फिल्में न दे पाई हों.लेकिन वह हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे वह एक्टिंग हो या फिर उनका स्टाइल. हाल ही में बेबो ने "द क्रू"(the crew) मूवी में काम किया है.

"चमेली" को अभी भी किया जाता है याद : करीना  

करीना कपूर खान को उनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत से ही अलग तरह की मूवी में काम करते देखा गया है. वह एक इंटरव्यू में बोलती हैं उन्हें शुरू से ही अलग अलग तरह की फिल्मे करना था. जिसमे से एक चमेली मूवी थी.यह उनकी बाकी फिल्मो से ऑफ बीट फिल्म थी. हालांकि यह मूवी बॉक्सऑफिस पर अपना जलवा बिखेर नहीं पायी थी.लेकिन इस मूवी में उनके काम को काफी सराहा गया था.

करीना आगे बताती हैं कि " मैं 21 साल की थी जब मैंने "चमेली"(chameli) का किरदार निभाया था. उस समय इस तरह का किरदार कोई भी नहीं कर रहा था. आज मैं 42 साल की हो गई हूँ लेकिन लोग फिर भी उस फिल्म के बारे में बात करते हैं. आपने देखा होगा कि मैंने हमेशा ही दर्शकों को अलग अलग तरह की फ़िल्में देने की कोशिश किया है. अभी भी आप मुझे  "द क्रू"(the crew) में देखेंगे.इस म्नोविए का विषय महिलाओं के जीवन से जुड़ी हुई है."

कभीं सोचा नहीं था स्टार बनना 

आपको बता दें कि करीना कपूर(kareena kapoor) एक एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती thi. वह बताती हैं कि मेरे आस-पास सभी लोग इस फील्ड से हैं.इसलिए मैंने भी इस रास्ते को चुना .मैं कभी मूवीज को लेकर रिस्क लेने से नहीं डरी. क्योंकि यह मेरा जूनून है. जिसके करण मैं कभी ऑफ बीट फिल्में करने से पीछे नहीं हटी. मैंने कॉमेडी से लेकर डार्क रोल तक किए हैं."गोलमाल"(golmaal) जैसी मूवी मेरे लिए बहुत अलग एक्पीरियंस था. इसके बाद मैंने "ओंकारा"(onkara), "युवा"(yuva) और "चमेली"(chameli) जैसी मूवी किया है. इसके अलावा "मैंने कभी ख़ुशी कभी ग़म"( kabhi khushi kabhi gham" में एक बोल्ड अवतार भी किया था. जिसे दर्शको ने काफी पसंद किया था. . 

महिला केन्द्रित है "द क्रू" मूवी 

(the crew)  मूवी में पहली बार कृति सानों तब्बू और करीना कपूर खान पहली बार साथ काम कर रही हैं. जो एक महिला केन्द्रित मूवी होगी. जो अपने जीवन में आगे बढ़ते रहना चाहती हैं. लेकिन वह जेसे जीसे आगे बढती हैं नियति ने उनके लिए कुछ और लिखा होता है. जिसके कारण वह एक बड़े झूठ में फंस जाती हैं. करीना कपूर खान इस मूवी के लिए शूटिंग कर दिया है. 

Latest Stories