/mayapuri/media/post_banners/978e344bce7cabffa368653e55add65fdb3f2f6975b5db59f9f3210c9ec83107.jpg)
करीना कपूर खान का रेड कार्पेट लुक हो, एयरपोर्ट लुक, हॉलिडे लुक, प्रमोशनल लुक या फिर फोटोशूट हर जगह फैशन और स्टाइल सबसे आगे रहती हैं करीना। हाल ही में एक वेडिंग मैग्जीन के लिए करीना ने कराया ब्राइडल फोटोशूट।
/mayapuri/media/post_attachments/50eec5e96fafa4e9742ab758a573107746179e57455f6c07aeb4b0a026196bbb.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/f4604143593b4148d15a1389144e63197bef63ce14e2e3fda561871e795b6b24.jpg)
करीना ने salmon पिंक कलर का हैंड क्राफ्टेड सिल्क लहंगा, हेवी वर्क वाली क्रिस्टल ऑफ शोल्डर ब्लाउज और रफल लेस वाला दुपट्टे कैरी कर रखा है जिसे उन्होंने हेवी चोकर नेकलेस के साथ टीमअप कर पहन रखा है।
/mayapuri/media/post_attachments/3dc083bbb8b034bb08e26b22ed2e2f12b1289db4c9d098b23e6c1b0042c980fc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/965e9dec1f52d5ebea85a783131a92813ec006a8c458feadd6ad1f0821f5235e.jpg)
करीना के इस मैग्जीन कवर लुक को डिजाइनर जोड़ी रिंपल और हरप्रीत ने तैयार किया है। अब इस गोल्डन लहंगे को ही लीजिए। हेवी वर्क वाले इस गोल्डन लहंगे में बेहद खूबसूरत दुल्हन लग रही हैं करीना।
/mayapuri/media/post_attachments/ae81e79c861d8febcc01af1b139264e698a3c7bd5bda30c0f3412ee7ae073be7.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/99849dac4af94c860f0f817aafc470cba485fdad3be7c91e1e70c843b2c097a4.jpg)
मैग्जीन शूट के लिए करीना सिर्फ लहंगे में ही नहीं बल्कि साड़ी लुक में भी नजर आयीं। करीना ने ऐश ग्रे कलर की हेवी वर्क वाली नेट फैब्रिक की साड़ी पहन रखी थी जिसे उन्होंने स्पेगेटी स्टाइल मैचिंग वर्क वाली ब्लाउज और वाइट कलर की लॉन्ग इयररिंग्स के साथ टीमअप कर पहना था।
/mayapuri/media/post_attachments/e854565a78ea83be2e518d015063c8255667f457a217c49a02c401fc9c6e285f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/dfb5358ce20aae9c53077872d9b65575bf78972c4056409200c8ba5efda2e47d.jpg)
गोल्डन बेस वाले इस फुल स्लीव्स मल्टीकलर अनारकली को ही लीजिए। इस हेवी ड्रेस के साथ किसी अक्सेसरीज की ज्यादा जरूरत नहीं इसलिए करीना ने ब्राइडल लुक के लिए सिर्फ हाथों पर स्पेशल हैंड जूलरी पहनी है जो उन्हें परफेक्ट ब्राइड का लुक दे रही है।
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)