/mayapuri/media/post_banners/d89644f9e72b64583afdd98e20654164870200876fd95593c8fe111a4721c6aa.jpg)
आमिर खान और करीना कपूर की आने वाली फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' 11 अगस्त, 2022 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए बिल्कुल तैयार है. सोशल मीडिया पर फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' को बायकॉट करने की मांग लगातार की जा रही है. फिल्म के बायकॉट की मांग होने पर आमिर खान ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर दी है. अब करीना कपूर ने भी फिल्म बॉयकॉट की मांग पर अपनी राय रखी है.
/mayapuri/media/post_attachments/e9914be1b41e84a4c1b53d19a35192978e7e5ee0b5aaee354891ddaed7354348.jpg)
ट्विटर पर बायकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड पर प्रतिक्रिया देते हुए करीना कपूर ने इंडिया टुडे से बातचीत के दौरान कहा कि- "ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि आज हर किसी की एक आवाज है. अलग-अलग प्लेटफॉर्म हैं. आज हर किसी का विचार है. तो इसलिए अगर ऐसा होने जा रहा है तो आपको कुछ बातों को नजरअंदाज करना सीखना होगा. नहीं तो तुम्हारे लिए जीना मुश्किल हो जाएगा. इसलिए मैं इसे बिल्कुल गंभीरता से नहीं लेती".
अपनी बात को जारी रखते हुए करीना खान कपूर ने कहा कि "मैं बस वही पोस्ट करती हूं जो मैं करना चाहती हूं. मेरे लिए यह एक ऐसी फिल्म है जो रिलीज होने जा रही है और हर किसी के अपने विचार होंगे. बस इतना ही. अगर फिल्म अच्छी है, तो मुझे यकीन है कि यह किसी भी चीज से आगे निकल जाएगी. काफी हद तक प्रतिक्रियाएं भी अच्छी होंगी. मुझे लगता है कि अच्छी फिल्में किसी भी चीज से आगे निकल जाएगी".
/mayapuri/media/post_attachments/fc0323f331e975216bc3f49602dbfc5a0daf483643e802ec5533c68dd29d95b3.jpg)
बता दें, अद्वैत चंदन द्वारा निर्देशित फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की रीमेक है. आमिर खान की फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'रक्षा बंधन' से भिड़ेगी.
असना ज़ैदी
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)