यूनिसेफ के साथ मिलकर छोटे शहरों की महिलाओं के लिए यह काम करेंगी करीना कपूर खान

author-image
By Mayapuri Desk
New Update
यूनिसेफ के साथ मिलकर छोटे शहरों की महिलाओं के लिए यह काम करेंगी करीना कपूर खान

बॉलीवुड एक्‍ट्रेस करीना कपूर खान लंबे समय से यूनिसेफ के साथ मिलकर भारत में लड़कियों की सही शिक्षा के विषय में काम कर रही हैं. करीना, जो खुद भी एक बच्चे की मां हैं, वह काफी समय से यूनिसेफ की गुडविल एंबेस्‍डर होने के चलते बच्चों और महिलाओं की अच्छी सेहत के विषय में काम कर रही हैं. वह अक्‍सर लड़कियों की शिक्षा पर बात करती  नजर आती रही हैं. हमारे सहयोगी अखबार डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार, भारत के कई पिछड़े इलाकों में महिलाओं की एक बड़ी जनसंख्‍या ऐसी भी है, जिन्‍हें गर्भावस्था के शुरूआती महीनों में होने वाली समस्‍याओं के विषय में कोई जानकारी नहीं है.

इस कैंपेन के दौरान करीना महिलाओं को उनके बच्चे को कई तरीके से दुध पिलाने के बारे में भी बताएंगी.

अपने इस कैंपेन के दौरान करीना छोटे-छोटे शहरों में जाकर महिलाओं को इन विषयों पर जानकारी देंगी. वह उन्हें गर्भावस्था के शुरूआती महीनों में होने वाली चीजों के बारे में भी बताएंगी. इस कैंपेन के दौरान करीना हाल ही में मां बनी महिलाओं को उनके बच्चे को कई तरीके से दुध पिलाने के बारे में भी बताएंगी. इसके साथ ही करीना ऐसी रीतियों पर भी बात करेंगी जो महिलाओं और गर्भवतियों के जीवन को जोखिम में डालती हैं.

Latest Stories