Advertisment

‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक बार फिर नज़र आएगी आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी

author-image
By Sangya Singh
New Update
‘लाल सिंह चड्ढा’ में एक बार फिर नज़र आएगी आमिर खान और करीना कपूर की जोड़ी

काफी समय से चर्चा में रही आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' में उनके अपोजिट बॉलीवुड ऐक्ट्रेस करीना कपूर खान नजर आएंगी। ये कंफर्म हो गया है कि '3 इडियट्स' और 'तलाश' की ये धमाकेदार जोड़ी एक बार फिर से 'लाल सिंह चड्ढा' में नजर आएगी। बता दें कि करीना ने कुछ दिन पहले ही अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म गुड न्यूज की शूटिंग पूरी की है। अब खबर है कि वह आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी मुख्य भूमिका निभाएंगी।

Advertisment

अद्वैत चंदन निर्देशित यह फिल्म हॉलीवुड की फिल्म फॉरेस्ट गंप पर आधारित है और इसे आमिर ही प्रोड्यूस भी कर रहे हैं। इस तरह करीना आमिर के साथ तीसरी फिल्म में दिखाई देंगी। इससे पहले वह थ्री इडियट्स और तलाश में आमिर की हीरोइन बन चुकी हैं। खबर है कि करीना को इस रोल के लिए चुन लिया गया है और उन्होंने अपनी डेट्स भी फाइनल करवा दी हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले आमिर के साथ लीड भूमिका के लिए कृति सैनन और यामी गौतम के नामों पर विचार किया जा चुका था। बता दें कि लाल सिंह चड्ढा देश के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य पर नजर डालेगी। इस फिल्म के निर्देशक अद्वैत ने इससे पहले आमिर खान की कैमियो रोल वाली फिल्म सीक्रेट सुपरस्टार का निर्देशन किया था।

Advertisment
Latest Stories