/mayapuri/media/post_banners/3b2c6848a009bdc647149ed65996bddb1bdf54435e5443308f22c269c4981fcc.jpg)
कॉफी विद करण जैसे चैट शो में स्टार अपने कईं राज खोलते वहीं करीना कपूर खान भी अपना एक चाट शो लेकर आये है जिसमे आने वाले गेस्ट्स से उनके दिल के राज उगलवाना उसके बाएं हाथ का खेल होता है. जी हां करीना कपूर अपने शो 'वॉट वूमन वॉन्ट विद करीना कपूर खान' के साथ रेडियो के जरिए महिलाओं के हक की आवाज आपके घर तक लाने वाली हैं.
करीना से कुछ अजीबो गरीब सवाल करते नजर आ रहे हैं.
दमदार एक्टर्स में शुमार करीना कपूर का यह नया अवतार 10 दिसंबर से सबके सामने आने वाला है. यह रेडियो शो रविवार से ऑनएयर होने की तैयारी में है. इसका एक वीडियो हाल ही में यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. जिसमें करीना कपूर कई बॉलीवुड वूमन सेलेब्स से बात करती नजर आ रही हैं. शो में करीना के साथ सनी लियोनी, मल्लिका दुआ, अमृता अरोड़ा के साथ उनकी फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' की को स्टार स्वरा भास्कर, उनकी बहन करिश्मा कपूर, ननद सोहा अली खान, जोया अख्तर, रेगा झा जैसे लोग नजर आने वाले हैं.
इस प्रोमो को देखकर ही अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीना का यह शो कितना मजेदार होने वाला है. क्योंकि यहां सिर्फ करीना ही गेस्ट के दिल की बात नहीं जानेंगी बल्कि गेस्ट भी करीना से कुछ अजीबो गरीब सवाल करते नजर आ रहे हैं. जैसे प्रोमो के दौरान रेगा करीना से पूछती हैं कि क्या उनका सीक्रेट सोशल मीडिया अकाउंट है, तो करीना ने जवाब देते हुए कहा कि वे न हां, बोलेंगी और न ही न.
करीना का यह आरजे अवतार कितना मजेदार होने वाला है
क्योंकि जब गेस्ट चेयर पर एक्ट्रेस और करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर आईं तो करीना ने उनसे पूछा कि वह ट्रोल कब हुईं हैं? इस बात पर करिश्मा ने जवाब दिया कि वह करीना की वजह से ही ट्रोल हुईं हैं. यह बात सुनकर करीना सकते में नजर आ रही हैं. इस प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि करीना का यह आरजे अवतार कितना मजेदार होने वाला है. देखिए अपनी अदाकारी का लोहा मनवाने वाली करीना रेडियो जॉकी के रूप में कितनी सफल होती हैं.