/mayapuri/media/post_banners/e282cab5e00fb3f12dba649a217d2225eff63f2743e53a5585200f9104fe2c5a.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के अलावा अपने लुक को लेकर भी अकसर सुर्खिंयो में बनी रहती हैं। करीना हर एक लुक में बेस्ट नजर आती है फिर चाहे जिम, एयरपोर्ट या फिर किसी इवेंट या पार्टी में है। लोग उनके लुक के फैन हैं। यहां तक की उन्हें बॉलीवुड की ग्लैमरेस क्वीन भी कहा जाता हैं। करीना की फोटोज अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/ffec9516952125c3ec3f8664f105094aab7a744a2c669e581e9f3219c604eb7f.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/31335853ec058281cbd367924bb1a88c7d3fc681c4508d541af7afd8796f017d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/b0d7f2630fdce6e485750954cbfeaacb6043fb7125a96015a935052323380eef.jpg)
दरअसल,करीना ने Vouge Magazine के कवर पेज के लिए फोटोशूट करवाया है। इस फोटोशूट की तस्वीरों में तस्वीरों में करीना अलग-अलग आउटफिट्स में नजर आ रही हैं। पहले लुक में करीना ग्रीन और ब्लैक कलर की आउटफिट में काफी ग्लैमरस दिख रही हैं। उन्होंने पैंट और ऊपर से हैवी कोट पहना हुआ है जो उनके लुक को और भी हॉट बना रहा है। वहीं, दूसरे लुक में करीना पीच कलर का फ्रील गाउन पहने हुए दिख रही हैं। इस गाउन में वो बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। तीसरे लुक में बेबो ऑफ व्हाइट और स्काई ब्लू कलर की शार्ट ड्रेस पहनी हुई है। इस ड्रेस मे वह काफी सेक्सी दिख रही है। चौथे लुक में करीना फ्लोरल पैंट के साथ स्टाइलिश टॉप पहने काफी स्टाइलिश लग रही है। करीना अपनी सारी तस्वीरों में उनका बोल्ड और ग्लैमरस अंदाज साफ नजर आ रहा है। करीना कैमरे के सामने सेक्सी अंदाज में पोज भी दे रही है। इन फोटोशूट की तस्वीरों में करीना के साथ सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ औऱ करण जौहर भी नजर आ रहे हैं। करीना दिलजीत और करण के साथ भी स्टाइलिश अंदाज में पोज दे रही है। फैंस करीना की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे है और उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गई है।
/mayapuri/media/post_attachments/eee6ee1ab236b65e1b95182c90d3658ef6d8050ac878f61ba2727e6faaa6049c.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/18361bf667222411f858fd6c7b24e5f22e13e9ab01cb381ca1f45f54c0655b13.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/3137977a98c2a0d4ff0757823a874bce0822461c0dc64315c5d8b622ff23baff.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करे तो फिलहाल करीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में है। जल्द 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग का हिस्सा बनाने वाली है। इस फिल्म में बेबो पहली बार बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी।'अंग्रेजी मीडियम' में उनका किरदार पुलिस अफसर का होगा। इससे पहले करीना ने ऐसा किरदार किसी फिल्म ने नहीं निभाया है।इसके अलावा वह करण जौहर की फिलम 'तख्त' में भी नजर आएंगी 'तख्त' में करीना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/e83b1ff4048095e1f4d052e174f2056b2d5de096f69df18fd1182e6e4265573e.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/03/cover-2661-2025-10-03-18-55-14.png)