/mayapuri/media/post_banners/e545146c0c1ba08542c9c742a1c051348977c183370bbb18c65987e689b45179.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान अपनी फिल्मों के अलावा अपने लुक को लेकर भी अकसर सुर्खिंयो में बनी रहती हैं। करीना हर एक लुक में बेस्ट नजर आती है फिर चाहे जिम, एयरपोर्ट या फिर किसी इवेंट या पार्टी में है। लोग उनके लुक के फैन हैं। यहां तक की उन्हें बॉलीवुड की ग्लैमरेस क्वीन भी कहा जाता हैं। करीना की फोटोज अकसर सोशल मीडिया पर वायरल हो जाती है। एक बार फिर उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई है।
/mayapuri/media/post_attachments/7cfdc61853361be8bd7c68246582a3e1ce878d40836067a5d5157f36feb75305.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/50c287c3b934ca2fda8c41eead608ef9f17c9e961beda58eb3c5cb9bbc1be3ee.jpg)
दरअसल करीना जल्द ही डांस रियालिटी शो डीआईडी में नजर आएंगी। यह तस्वीरें इसी शो की शूटिंग के दौरान की हैं। तस्वीरों मे करीना ग्रीन कलर का थाई हाई स्लिट गाउन पहने बेहद सेक्सी लग रही है। करीना का यह गाउन Tadashi Shoji द्वारा डिजाइन किया गया है। इस ड्रेस में करीना का स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। इस ड्रेस के साथ करीना ने मिडल पार्टिंग के साथ पीछे की तरफ बन बनाया है और न्यूड मेकअप के साथ बोल्ड आई मेकअप किया है। जो उनके लुक को कम्पलीट कर रहा है। फुटविअर की बात करें तो करीना ने क्रिस्टल डिटेलिंग वाली ब्लैस हील्स कैरी की थी।
/mayapuri/media/post_attachments/2acc3d50e4d05c8e3f837b444d4111a3fa354e3eb8095f8821f3695c4e0505ff.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/10410ed63b447698ad541aa805a679ccd1c5f92efe2d8e3f2058d5516a172abb.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करे तो फिलहाल करीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गुड न्यूज' की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार भी लीड रोल में है। जल्द 'अंग्रेजी मीडियम' की शूटिंग का हिस्सा बनाने वाली है। इस फिल्म में बेबो पहली बार बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के साथ स्क्रीन शेयर करती हुई दिखेंगी।'अंग्रेजी मीडियम' में उनका किरदार पुलिस अफसर का होगा। इससे पहले करीना ने ऐसा किरदार किसी फिल्म ने नहीं निभाया है।इसके अलावा वह करण जौहर की फिलम 'तख्त' में भी नजर आएंगी 'तख्त' में करीना के अलावा रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, जान्हवी कपूर, विक्की कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर भी अहम रोल में होगी।
/mayapuri/media/post_attachments/21717f26a994b9110496cf23b0d2c5d732bba8f7f77f4d9d0800e66437425fab.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/494c9bf01741d0c1d86f6fcbce5783ea3718e5743c6b5494b5ee260529569752.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/061f7e2ee51493be965b680bdcb13f1c390d62916c8ea1be21e0ceb9a654ff30.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)