/mayapuri/media/post_banners/2fdf3438e8f6a8f73c9f48bf0984c22a1bed535a33418d44bb888e1def3dfa15.jpg)
करीना कपूर के सबसे करीबी और उनकी दोस्त पूनम दमानिया करीब
10
साल से करीना कपूर की मैनेजर थीं। खबरों के मुताबिक, अब उन्होंने एक्ट्रेस का काम छोड़ दिया है। बताया जा रहा है कि पूनम करीना के साथ रेशमा शेट्टी की टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी मैट्रिक्स के अंतर्गत जुड़ी थीं। लेकिन अब वो इस कंपनी से अलग हो गई हैं। यही वजह है कि वो आगे करीना के वर्क कमिटमेंट्स हैंडल नहीं करेंगी।
/mayapuri/media/post_attachments/279dbcb3bf740dc3155160972d213f5fddb2178ce2099cc202ec3bfb25bb3ed6.jpg)
पूनम करीना के लिए एंडोर्समेंट डील
,
फिल्मों को मैनेज करने
,
फोटोशूट की ग्लैमरस तस्वीरें और सैफ और तैमूर के साथ फैमिली वेकेशन की फोटोज उनके इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट करने जैसे लगभग सभी काम देखती थीं। कहा जा रहा है कि प्रोफेशनली अलग होने के बावजूद करीना और पूनम के व्यक्तिगत रिश्ते पर कोई आंच नहीं आएगी।
/mayapuri/media/post_attachments/855c417eccf176e869169b420aa5bb3a95ca22b1778a9f5daba8a001ea3e3e8b.jpg)
रिपोर्ट्स के मुताबिक
,
पूनम ने पिछले महीने मैट्रिक्स को अलविदा कह दिया है। कथित तौर पर पिछले कुछ समय से उनके और कंपनी के बीच डिफरेंस देखने को मिल रहे थे। चर्चा है कि पूनम अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कंपनी खोल सकती हैं। यह भी कहा जा रहा है कि पूनम ने फिलहाल मैट्रिक्स की प्रतिद्वंद्वी सेलिब्रिटी मैनेजमेंट एजेंसी क्वान ज्वाइन कर ली है। वो कंपनी में बतौर सीनियर पार्टनर शामिल हुई हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/b2d25a053520071b6ff4e416bcf043166808dd8c0c5171da597d9dd2fdf8473b.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)