मुंह मांगी फीस ना देने पर करीना कपूर ने फिल्म 'हिन्दी मीडियम 2' में काम करने से किया इंकार

author-image
By Chhaya Sharma
मुंह मांगी फीस ना देने पर करीना कपूर ने फिल्म 'हिन्दी मीडियम 2' में काम करने से किया इंकार
New Update

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है। पिछले कुछ दिनों पहले करीना को लेकर खंबरे थी की वह इरफान खान के साथ 'हिन्दी मीडियम 2' में नजर आएंगी। करीना को फिल्म की स्क्रिप्ट भी पसंद आ गई थी। मगर अब खंबर है कि करीना कपूर ने 'हिन्दी मीडियम 2' को साइन करने से इंकार कर दिया है।

दरअसल करीना ने फिल्म के लिए 8 करोड़ रुपए की मांग की थी, लेकिन फिल्म के प्रोड्यूसर्स को यह मंजूर नहीं था। फिल्म के निर्माता करीना को 5 करोड़ रुपए दोने के लिए तैयार थे लेकिन इतनी फीस में काम करने के लिए करीना ने इंकार कर दिया।’

बता दें की फिल्म के निर्माता करीना के रिप्लेसमेंट में लग गए हैं और उन्होंने बॉलीवुड अदाकाराओं से बात करना भी शुरू कर दी है। रिपोर्ट में बताया गया है कि करीना से न सुनने के बाद निर्माताओं की पहली पसंद राधिका आप्टे हैं। हालांकि अभी तक राधिका आप्टे ने भी फिल्म के लिए साइन नहीं किया है।

#Bollywood Actress #Social Media #english medium 2 #Radhika Apte #english medium #bollywood #kareena kapoor #bollywood news #Instagram
Here are a few more articles:
Read the Next Article
Subscribe