New Update
/mayapuri/media/post_banners/c56abf36329116089093c6cc05cd4e2022dd1abe6b5e12244fceef71c000b4b7.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘गुड न्यूज’ की शूटिंग में बिजी है। वहीं इसके बाद करीना फिल्म 'तख्त' में भी नजर आएंगी। जिसे करण जोहर डायरेक्ट करेंगे।
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान करीना ने फिल्म 'तख्त' में अपने किरदार का खुलासा किया। करीना ने बताया 'यह एक जबरदस्त पीरियड ड्रामा फिल्म है। इसमें मैं एक अलग तरह के किरदार में नजर आने वाली हूं। 'तख्त' में बादशाह बेगम यानी कि शाहजहां की बेटी जहांआरा की भूमिका में दिखाई देंगी।
बता दें कि फिल्म तख्त में एक्टर अनिल कपूर शाहजहां का रोल निभाएंगे। रणवीर सिंह दारा शिकोह यानी कि शाहजहां के बेटे, आलिया भट्ट दारा शिकोह की वाइफ, विकी कौशल औरंगजेब तो भूमि पेडनेकर औरंगजेब की वाइफ के किरदार में नजर आएंगी।
Latest Stories