आरके स्टूडियो को लेकर करीना कपूर ने कहा- हमारे बच्चे इसे और आगे तक ले जाएंगे By Chhaya Sharma 10 May 2019 | एडिट 10 May 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड एक्टर राज कपूर ने 71 साल पहले आरके स्टूडियो बनवाया था। इस स्टूडियो को बनवाने के लिए उन्हें कर्ज तक लेना पड़ा गया था। इस स्टूडियो में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फिल्माया गया है। लेकिन लंबे समय से स्टूडियो में ज्यादा काम नहीं हो रहा था। साथ ही 16 सितंबर 2017 को इस स्टूडियो में भयंकर आग लग गई थी। इसके बाद से तो स्टूडियो को फिल्म मेकर्स ने लेना बंद कर दिया। वहीं जब करीना कपूर से इस स्टूडियो को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि करिश्मा, रणबीर कपूर और मैं अपने काम के जरिए आरके स्टूडियो की विरासत को आगे लेकर गए है। करीना का मानना है कि उनके परिवार के बैनर आर के स्टूडियो की विरासत भूमि के एक टुकड़े तक सीमित नहीं है। अब आर के स्टूडियो को एक रियल्टी फर्म ने खरीद लिया है। इस बारे में जब करीना से पूछा गया तो करीना ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आरके की विरासत को करिश्मा और मेरे जैसी हमारे परिवार की लड़कियां काफी आगे ले जा चुकी हैं। अब रणबीर इसे आगे बढ़ा रहे हैं।‘‘हमारे काम और प्रदर्शन से यह विरासत काफी आगे पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि हमारे बच्चे इसे और आगे तक ले जाएंगे।'' बता दें की भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने कंपनी से स्टूडियो वाली जगह पर इसके संस्थापक राज कपूर के नाम पर राज कपूर संग्रहालय बनाने की अपील की थी। राज कपूर ने 1948 में इस स्टूडियो का निर्माण किया था और अगले कई दशक तक इसके बैनर तले कई फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया हुआ। लेकिन अब आरके स्टूडियो को रियलिटी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदने की घोषणा की है। कंपनी इस जमीन पर लग्जरी फ्लैट बनाएगी। कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी । #bollywood news #kareena kapoor #bollywood #Ranbir Kapoor #Karishma Kapoor #Instagram #Social Media #Bollywood Actress #RK Studio हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article