Advertisment

आरके स्टूडियो को लेकर करीना कपूर ने कहा- हमारे बच्चे इसे और आगे तक ले जाएंगे

author-image
By Chhaya Sharma
New Update
आरके स्टूडियो को लेकर करीना कपूर ने कहा- हमारे बच्चे इसे और आगे तक ले जाएंगे

बॉलीवुड एक्टर राज कपूर ने 71 साल पहले आरके स्टूडियो बनवाया था। इस स्टूडियो को बनवाने के लिए उन्हें कर्ज तक लेना पड़ा गया था। इस स्टूडियो में कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों को फिल्माया गया है। लेकिन लंबे समय से स्टूडियो में ज्यादा काम नहीं हो रहा था। साथ ही 16 सितंबर 2017 को इस स्टूडियो में भयंकर आग लग गई थी। इसके बाद से तो स्टूडियो को फिल्म मेकर्स ने लेना बंद कर दिया।

आरके स्टूडियो को लेकर करीना कपूर ने कहा- हमारे बच्चे इसे और आगे तक ले जाएंगे

वहीं जब  करीना कपूर से इस स्टूडियो को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि करिश्मा, रणबीर कपूर और मैं अपने काम के जरिए आरके स्टूडियो की विरासत को आगे लेकर गए है। करीना का मानना है कि उनके परिवार के बैनर आर के स्टूडियो की विरासत भूमि के एक टुकड़े तक सीमित नहीं है। अब आर के स्टूडियो को एक रियल्टी फर्म ने खरीद लिया है। इस बारे में जब करीना से पूछा गया तो करीना ने पत्रकारों से कहा, ‘‘आरके की विरासत को करिश्मा और मेरे जैसी हमारे परिवार की लड़कियां काफी आगे ले जा चुकी हैं। अब रणबीर इसे आगे बढ़ा रहे हैं।‘‘हमारे काम और प्रदर्शन से यह विरासत काफी आगे पहुंच चुकी है। उम्मीद है कि हमारे बच्चे इसे और आगे तक ले जाएंगे।''

आरके स्टूडियो को लेकर करीना कपूर ने कहा- हमारे बच्चे इसे और आगे तक ले जाएंगे

बता दें की भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन निर्देशक संघ (आईएफटीडीए) ने कंपनी से स्टूडियो वाली जगह पर इसके संस्थापक राज कपूर के नाम पर राज कपूर संग्रहालय बनाने की अपील की थी। राज कपूर ने 1948 में इस स्टूडियो का निर्माण किया था और अगले कई दशक तक इसके बैनर तले कई फिल्मों का निर्देशन और निर्माण किया हुआ। लेकिन अब  आरके स्टूडियो को रियलिटी कंपनी गोदरेज प्रॉपर्टीज ने खरीदने की घोषणा की है। कंपनी इस जमीन पर लग्जरी फ्लैट बनाएगी। कंपनी ने सौदे की राशि की जानकारी नहीं दी ।

आरके स्टूडियो को लेकर करीना कपूर ने कहा- हमारे बच्चे इसे और आगे तक ले जाएंगे

Advertisment
Latest Stories