Singham Again में Deepika और Ajay के साथ नजर आएंगी Kareena

author-image
By Preeti Shukla
New Update
Singham Again में Deepika और Ajay के साथ नजर आएंगी Kareena

kareena kapoor khan in singham 2 : 'जब वी मेट' (jab we met) फेम करीना कपूर खान ने बॉलीवुड को कई बेहतरीन फिल्मे दिया है. साथ ही अजय देवगन भी अपने करियर में अच्छा कर रहे हैं. दोनों ने कई फिल्में साथ काम किया था. लास्ट टाइम दोनों गोलमाल 3 (golmaal 3) में साथ दिखाई दिए थे. गोलमाल 3 एक कॉमेडी मूवी थी जिसे रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था.. फिल्म में करीना और अजय देवगन के साथ अरशद वारसी (arshad warsi) और श्रेयस तलपडे (shreyas talpade),तुषार कपूर (tushar kapoor) ने भी काम किया था.

रिपोर्ट्स की अगर मानें तो करीना कपूर खान जल्द ही अजय देवगन और दीपिका पादुकोण के साथ सिंघम में शायद नज़र आने वाली है. आपको बता दें की फिल्म की शूटिंग 2023 के अंत तक शुरू होगी. हालांकि अभी तक कन्फर्म नहीं है की करीना कपूर खान का किरदार क्या होगा. फिलहाल भी सोर्सेस से अभी तक ये रिवील नहीं हुआ है. 

दरअसल रोहित शेट्टी ने 2022 में ही यह कन्फर्म कर दिया था कि वो अपनी अगली फिल्म में दीपिका को लेंगे " अगली फिल्म हम सिंघम अगेन  बना रहे हैं, दीपिका लेडी सिंघम के रूप में दिखाई देंगी. सिंघम अगेन में वह मेरी लेडी कॉप हैं. हम अगले साल साथ काम कर रहे हैं".

रोहित शेट्टी फिल्म सिंघम अजय देवगन के साथ कर चुके है. उसके बाद उन्होंने सिंघम 2 बनाई. रोहित शेट्टी ने 2011 में 'सिंघम' के साथ अजय देवगन, काजल अग्रवाल (kajal agarwal) और प्रकाश राज (prakash raj) मुख्य भूमिकाओं में है, जिसके बाद उन्होंने 2014 में 'सिंघम रिटर्न्स' रिलीज़ की और इसके बाद स्पिन-ऑफ, रणवीर सिंह स्टारर 'सिम्बा' (2018), और अक्षय कुमार स्टारर 'सोर्यवंशी' के साथ काम किया. (2021).

सिंघम अगेन (singham again)के लिए दीपिका पादुकोण (deepika padukone) नामक फिल्म में मुख्य महिला पुलिस अधिकारी का किरदार निभाएंगी. अजय देवगन (ajay devgan) भी एक पुलिस अधिकारी की भूमिका में होंगे. करीना का रोल अभी तक फाइनल नहीं हुआ है. फिलहाल करीना कपूर खान (kareena kapoor khan) 'द क्रू' (the crew) की शूटिंग में बीजी हैं. फिल्म खतम होने के बाद वो रोहित शेट्टी की फिल्म को ज्वाइन करेंगी. 

Latest Stories