/mayapuri/media/post_banners/09378e2e0335c6d366fe7e84db130da84cbc158b497618db4ee1d088aa8d5b96.jpg)
बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री को कपूर खानदान से एक और स्टार इस इंडस्ट्री से जुड़ने वाला है। जिया हाँ हम बात कर रहे है करीना, करिश्मा और रणबीर के भाई आदर जैन की दरअसल, जल्द ही राजकपूर के नाती आदर जैन बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले हैं। आदर यशराज बैनर की फिल्म ‘कैदी बैंड’ से बड़े पर्दे पर एंट्री करेंगे। हाल ही में इंस्टाग्राम पर करीना और करिश्मा ने आदर को सपोर्ट करते हुए वीडियो शेयर किया है। वीडियो में करीना और करिश्मा बड़ी बहन का फर्ज निभाते हुए आदर को सपोर्ट करती दिखीं। दोनों ही दर्शकों से आदर की फिल्म ‘कैदी बैंड’ को देखने की अपील की हैं और उन्हें पहली फिल्म के लिए शुभकामनाएं देती हैं। बता दें कि आदर जैन और अन्या की इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। इसे हबीब फैजल ने डायरैक्ट किया है और इसका म्यूजिक अमित त्रिवेदी ने दिया है। ‘कैदी बैंड’ 25 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।