/mayapuri/media/post_banners/c2a89327fd4ee8b99ca9f3bb1473916185bbb0c214e6beaa7dbf124a49c905b8.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर इन दिनो अपने लुक को लेकर काफी सुर्खियों में है। दरअसल हाल ही में हुए वेडिंग जंक्शन शो में कई एक्ट्रेसस के साथ करिश्मा कपूर ने भी शिरकत की। करिशमा इस शो में रैंप वॉक करती नजर आई ।
इस दौरान करिश्मा राजस्थानी दुल्हन के लिबास में नजर आई। रैंप पर करिश्मा ने ग्रीन और नारंगी कलर का लहंगा पहना हुआ था। लहंगे के साथ करिश्मा ने हैवी ज्वैलरी पहनी हुई थी। जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही थी। करिश्मा ने रैंप पर मुसकुराते हुए पोज भी दिए ।करिश्मा ने अपने दुप्पटे को लहराते हुए भी काफी पोज दिए। उनके ग्लैमरस लुक को देख सबकी निगाहें करिश्मा पर टिक गईं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा लंबे समय से फिल्मी दुनिया से दूर हैं। लेकिन वह अकसर इवेंट, ब्रांड प्रमोशन और विज्ञापनों में दिख जाती है। करिश्मा अपनी फिटनेस और लुक को लेकर काफी सुर्खियों में रहती हैं। उनके लुक को फैंस काफी पसंद करते हैं। उनकी तस्वीरें भी हमेशा सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। 44 की उम्र में भी वह काफी ग्लैमरस और खूबसूरत हैं।