/mayapuri/media/post_banners/8efdb19c0f6b1cc49adb592ef57acf1c92c9408e16d88a5723b4d18133925caf.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना अकसर अपने बोल्ड लुक और हॉट तस्वीरों को लेकर सुर्खियों में बनी रहती है। करिश्मा सोशल साइट पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं। करिश्मा के इंस्टाग्राम पर 2.8 मिलियन फॉलोवर्स हैं। लोगों को उनका बोल्ड अंदाज बेहद पसंद है। करिश्मा की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो जाती है।
/mayapuri/media/post_attachments/cf09f5c45bba1cd97abb374182e3fb3411b72c09c13eb54426b3a0bbb63aadc9.jpg)
एक बार फिर करिश्मा तन्ना ने अपनी इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की है। इन तस्वीरों में करिश्मा नियोन टू-पीस बिकिनी में नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेकसी लग रही है। तस्वीरों में करिश्मा का बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। करिश्मा बेहद सेक्सी अंदाज में कैमरे को पोज भी देती दिख रही है। करिश्मा काफी एंजॉय करती हुई दिख रही हैं। उनकी तस्वीरों को फैंस काफी पसंद कर रहे रहे हैं। इतना ही नहीं करिश्मा ने जबसे अपनी तस्वीरें शेयर की है, तबसे फैंस कमेंट्स की बौछार करने में भी लगे हुए हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/47d5fb44d5010d4886fd443514730ee197b5461099587fe52567f7bc53c3548a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/de2a3788cf50f82573238e330d75aa727a04d9f4e75835686f51f7ad185297f2.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करें तो करिश्मा तन्ना इन दिनों कयामत की रात में नजर आ रही हैं। वहीं, इससे पहले वो नागिन 3 में दिखी थीं। टीवी के अलावा वह संजय दत्त की बायोपिक मूवी संजू में छोटी सी भूमिका में नजर आई थीं। करिश्मा रिएलिटी शो बिग बॉस 8 में भी नजर आ चुकी हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/d50f16933f957b6d363ca78ae9854aaea266162d499733ea8138352de0eb4b9d.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/497526473aef4ec875d6e4c31fae59e98a9879d5597a687daa97671d587fc732.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)