/mayapuri/media/post_banners/fbf397746498ccea5f40ddac43d8317a3fbf289db073ad340328296a49675a19.jpg)
किसी भी इंसान के लिए शादी का लम्हा जीवन में सबसे यादगार होता है, जिसके लिए वो खास तैयारियां करता है. और वो शादी समारोह को शानदार और यादगार बनाने के लिए काफी खर्च भी करता है. ऐसे में अगर उनकी शादी की फोटोग्राफी या वीडियोग्राफी अच्छी न आये तो पूरा मजा किरकिरा हो जाता है. अब ये तो रही आमजनता की मगर यही समारोह जब किसी बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ का हो तो ये और भी खास हो जाता है. तो सेलेब्रिटीज़ अजने इस खास मौके को किसी भी फोटोग्राफर से शूट नहीं करते हैं. इसके लिए वे सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं मुंबई की वेडिंग फ़ोटोग्राफ़ी कंपनी एपिक स्टोरीज पर. जिसने बहुत ही कम समय मे इंडस्ट्री में अपनी धाक जमा ली है. इस कंपनी के संस्थापक हिमांशु पटेल हैं. जो खुद बॉलीवुड सितारों की शादी के लम्हों को अपने कैमरे में कैद करते हैं.
करिश्मा तन्ना, दलजीत कौर से शिवालिका ओबेरॉय तक एपिक स्टोरीज ने सभी की शादी को कवर किया है. हाल ही में Epic stories द्वारा टेलीविजन स्टार दलजीत कौर की शादी को कवर किया है. जिसमें उन्होंने उनकी शादी को और भी यादगार बना दिया है. दलजीत कौर ने बिजनेस मैन निखिल पटेल से शादी की. कौर ने इंस्टाग्राम पर अपने स्टार-स्टडेड समारोह की तस्वीरें साझा कीं और जिसमें उन्होंने एपिक स्टोरीज को अपने विशेष दिन की सभी भावनाओं को जोड़ने का श्रेय दिया. इससे पहले एपिक स्टोरीज ने खुद हाफिज अभिनेत्री शिवालिका ओबेरॉय और दृश्यम 2 के निर्देशक अभिषेक पाठक की शादी को कवर किया था. जोकि खूब सुर्खियों में रहीं थी. जिसकी तस्वीरें भी epicstories द्वारा सोशल मीडिया साझा की गईं.
एपिक स्टोरीज युगल प्रेमी जोड़े के प्री और पोस्ट वेडिंग को दोनों को ही कवर करता है. हिमांशु पटेल ने अब तक युविका चौधरी, श्वेता त्रिपाठी, प्रिंस नरूला और करिश्मा तन्ना जैसे माने जाने टीवी व बॉलीवुड हस्तियों की शादी को कवर किया है. इस समय बॉलीवुड में epicstories की सेवाओं की अत्यधिक मांग की जा रही है. एपिक स्टोरीज़ के संस्थापक हिमांशु पटेल वर्षों से वेडिंग फ़ोटोग्राफ़ी कार्य काफी समय से हैं और हमेशा अपने ग्राहकों के विशेष क्षणों की भावनाओं को कैप्चर करने का जुनून रखते हैं. बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने हिमांशु को सोशल मीडिया के माध्यम से शादी कवर करने के लिए धन्यवाद भी दिया है. साथ ही इंस्टाग्राम पर कॉलेब्रेट भी किया है.