/mayapuri/media/post_banners/8e1110f617c40a4b9ee65fe8ef9d23835b2d000e2530ae6c69aecc97176a4548.jpg)
90 के दशक की बॉलीवुड क्वीन करिश्मा कपूर फिलहाल बॉलीवुड से दूर है काफी समय से करिश्मा किसी फिल्म में नजर नहीं आई है. उनके फैंस चाहते है की वो जल्द फिल्मों में वापसी करें. लगता है फैंस की ख्वाहिश करिश्मा तक पहुँच गयी है इसलिए जल्द करिश्मा कपूर एक बार एक्टिंग करती नजर आएँगी. लेकिन बॉलीवुड में नही बल्कि डिजिटल की दुनिया में जी हाँ करिश्मा कपूर जल्द डिजिटल डेब्यू करने जा रही हैं. करिश्मा एकता कपूर के प्रोडक्शन हाउस ऑल्ट बालाजी में बन रही वेब सीरीज 'मेन्टलहुड' में नजर आएंगी. मेंटलहुड का करिश्मा का पोस्टर सामने आ गया है. और इसकी जानकारी एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इसकी जानकारी दी.
एकता ने पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- जब बीवी नं. 1 बनीं मम्मी नं. 1. अब हम फाइनल इंट्रोडेक्शन देते हैं! हमारी तरह ही एक मम्मी! वो कोशिश करती है, वो रोती है, वो परवाह करती है, वह फेल होती है, पर कभी हार नहीं मानती! इसके अलावा एकता ने करिश्मा का एक और पोस्टर जारी किया है. इस पोस्टर में करिश्मा कानों पर हाथ रखकर बैठी है और बच्चे पीछे मस्ती कर रहे हैं.
पोस्टर और एकता के कमेंट से ऐसा लग रहा है करिश्मा इस वेब सीरीज में एक मां का किरदार निभाने वाली हैं. जो एक कन्जर्वेटिव लेकिन मॉडर्न मां बनी हैं. वैसे आपको बता दें की करिश्मा रियल लाइफ में भी एक मॉडर्न माँ है. करिश्मा अक्सर अपने बच्चो के साथ सोशल मीडिया पर अपनी एक्टिविटी को शेयर करती रहती है