/mayapuri/media/post_banners/e57e6d190ba2c9848014f13ef4c1f5b1b2f55656be72c12701bcf6a1ade00af8.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर बॉलीवुड की बैहतरीन दीवाज में से एक हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। फिलहाल करिश्मा कपूर ने इन दिनों फिल्मों की दुनिया से दूरी बनाई हुई हैं। लेकिन वह अपने स्टाइलिस लुक को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और अपने बोल्ड लुक की तस्वीरें फैंस को साथ शेयर करती रहती है। एक बार फिर करिश्मा ने अपनी कुछ तस्वीरें अपने इँस्टा पर फैंस के साथ शेयर की है।
/mayapuri/media/post_attachments/6caf316e0e6a06df0cda94ac62cb227404a3fc80c05642045fb66e7fa6ddb3c1.jpg)
शेयर की गई तस्वीरों में करिश्मा पिंक कलर के फुल स्लीव्स, थाई-हाई स्लिट, प्लंजिंग नेकलाइन वाला शिमरी गाउन में नजर आ रही है। जिसमें वह बेहद सेक्सी लग रही है। बोल्ड रेड लिपस्टिक और बिना किसी अक्सेसरी के करिश्मा इस लुक में बेहद हॉट और सेक्सी लग रहीं थीं। तस्वीरों में करिश्मा का बोल्ड अंदाज साफ नजर आ रहा है। करिश्मा कैमरे के सामने हॉट पोज भी दे रही है। फैंस को उनका यह लुक बोहद पसंद आ रहा है। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है। जानकारी के लिए बता दें की करिश्मा एक दिन के लिए डांसिंग रियालिटी शो 'डांस इंडिया डांस' की जज करेंगी। क्योंकि करीना इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं। इसलिए डांस इंडिया डांस के सातवें सीजन में करिश्मा कपूर, करीना कपूर की जगह लेंगी। यह ग्लैमरस फोटोशूट इस शो के लुक का है।
/mayapuri/media/post_attachments/3bd401a8d30936c4e1e6d6bac28f2b1cddaa641c7e893bf1bdb8825ccf460acc.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/96815c7eb5969ee3623d209ab782ccbe83839f8a719ca1abcc0fae23d7f435dd.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करे तो करिश्मा इन दिनों फिल्मो से भले ही दूर हो लेकिन वह एकता कपूर की वेब सीरीज में नजर आ सकती हैं। खबरों की मानें तो एकता कपूर ने करिश्मा को बड़ा मौका देने का फैसला किया है। एकता कपूर का ओटीटी ऑल्ट बालाजी जल्द ही एक वेब सीरीज शुरू करने जा रहा है, जिसमें करिश्मा नजर आ सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/cfe49c58eb19d4e0a0df9a947e01b628cf6c0cf3dc88a0c0b24f95994bf3ca86.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/10/cover-2662-2025-10-10-20-51-32.png)