/mayapuri/media/post_banners/c96415c82033ec0b0e10aa04e8b13929256e48c222ca4fbf528c2e48b8a5428d.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर कल 45 वर्ष की पूरी हो गई है। वह इन दिनों लंदन में अपना वेकेशन एंजॉय कर रही है। उन्होंने लंदन में ही अपनी फैमली के साथ अपना बर्थ-डे सेलिब्रेट किया। है। वहीं अपने जन्मदिन के मोके पर करिश्मा ने अपनी एक बेहद बोल्ड तस्वीर भी अपने फैंस के साथ शेयर की
शेयर की गई इस तस्वीर में करिश्मा स्वीमिंग पूल के किनारे ब्लैक कलर की मोनोकनी पहने बेहद सेक्सी लुक में नजर आ रही है। तस्वीरें में करिश्मा का बोल्ड अंदाज और सेक्सी फिगर साफ नजर आ रहा है। तस्वीर शेयर करते हुए करिश्मा ने कैप्शन में लिखा-'खुद को हर उम्र में प्यार करें...आज मैं बर्थडे मूड में हूं।' फैंस को करिश्मा की यह तस्वी बेहद पसंद आ रही है। और उनकी यह तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/39ab1a27f4af335493a5efec7af98246c05c118b4d2af23fd37662f4fd7f129a.jpg)
बता दें की करिश्मा कपूर बॉलीवुड की बैहतरीन दीवाज में से एक हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। फिलहाल करिश्मा कपूर ने इन दिनों फिल्मों की दुनिया से दूरी बनाई हुई हैं। लेकिन वह अपने स्टाइलिस लुक को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है। करिश्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। अपनी ग्लैमरस लुक की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती रहती है। फिल्मों से दूर करिश्मा जल्द ही डिजिटल दुनिया में कदम रखने वाली हैं। करिश्मा एकता कपूर की आल्ट बालाजी की वेब सीरीज मेन्टलहुड में नजर आने वाली हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/22a3f9ff226ebdb800d787972e23bdda6b7fc319edadebb286357e28d9c89a93.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/150f40f49bb87195e7504ffe06f0ce7ecaccbffe73446f897109aa2f1d8ade72.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/5dbcd1acab8ef53abe2ae9dc5f714ac88a6de736234571fa3e12f613e359c5e5.jpg)
 Follow Us
                /mayapuri/media/media_files/2025/10/31/cover-2665-2025-10-31-20-07-58.png)