/mayapuri/media/post_banners/3ca3f28afaea12115434559b9b3fd92a096f5edc74397677a3abfca0e4934e3a.jpg)
बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर बॉलीवुड की बैहतरीन दीवाज में से एक हैं। उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया है। फिलहाल करिश्मा कपूर ने इन दिनों फिल्मों की दुनिया से दूरी बनाई हुई हैं। लेकिन वह अपने स्टाइलिस लुक को लेकर लाइमलाइट में बनी रहती है। हाल ही में करिश्मा को गलवार शाम को क्लीनिक के बाहर स्पॉट किया गया।
/mayapuri/media/post_attachments/74ae5bf717eb3671b20524161592ab19bf01bb60ee1d0752b460c83c82a6ab6e.jpg)
इस दौरान वह बिना मेकअप लुक में नजर आईं। लेकिन फिर भी वह काफी खूबसूरत लग रही हैं। करिश्मा ने इस दौरान रेड कलर का टॉप और ब्लैक कलर की पैंट पहनी हुई थी। जिसमें उनका स्टाइलिश अंदाज साफ नजर आ रहा था उनकी टी-शर्ट पर एक खास मैसेज 'लव इज फ्री' लिखा था। कैजुअल लुक के साथ उन्होंने चश्मा भी लगाया था जो उनके लुक को परफैक्ट बना रहा था। करिश्मा ने स्टाइलिश अंदाज में मीडिया कैमरा को पोज दिए 44 के मुताबिक करिश्मा अभी भी काफी फिट और हॉट एक्ट्रेस है। करिश्मा सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती है। और अपनी तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं। फैंस उनके हॉट और ग्लैमरस लुक को बेहद पसंद भी लकरते है।
/mayapuri/media/post_attachments/383e668a29f76de041258c5eb6673dc6efa1aa004ab8345fbebbb86294fbfd8a.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/58705bb2d162c5a1768b6dc408d4718622e464f5c7bea5ae5270dbd11ee5e1df.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/286d8cd8c162e3d961d2898f6852d2dd7440c0d71a98ab9f5e25d8e2dc7813ee.jpg)
वर्कफ्रंट की बात करे तो करिश्मा इन दिनों फिल्मों से भले ही दूर हो लेकिन वह एकता कपूर की वेब सीरीज में नजर आ सकती हैं। खबरों की मानें तो एकता कपूर ने करिश्मा को बड़ा मौका देने का फैसला किया है। एकता कपूर का ओटीटी ऑल्ट बालाजी जल्द ही एक वेब सीरीज शुरू करने जा रहा है, जिसमें करिश्मा नजर आ सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/75b3214ad3cb6440f9150822e787a329feac2fe763c5fc1cae2a42d5cf199476.jpg)
/mayapuri/media/post_attachments/9366ccd86aed1d07d8847271d2b4dd33161ece77bc5ae6234074c36c4c1aa940.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/17/cover-2663-2025-10-17-18-54-17.png)