जावेद अख्तर के बुर्के वाले बयान पर करणी सेना की धमकी, कहा- माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे By Sangya Singh 03 May 2019 | एडिट 03 May 2019 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में भोपाल में एक इवेंट के दौरान बुर्के और घूंघट पर बैन लगाने को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के बाद से ही वो विवादों में आ गए। जावेद के इस बयान के बाद करणी सेना काफी नाराज़ हो गई है। महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो जारी किया है और उन्हें धमकी दी है। 45 सेकेंड के इस वीडियो में जीवन सिंह सोलंकी ने कहा, कि जावेद को अपनी मर्यादा समझनी चाहिए। राजस्थान जैसे राज्य की संस्कृति पर उंगली ना उठाएं, या तो जावेद अख्तर 3 दिन के अंदर इस बयान पर माफी मांग ले या फिर करणी सेना का विरोध सहने के लिए तैयार हो जाएं। करणी सेना ऐसे लोगों को जवाब देना अच्छी तरह से जानती है। सोलंकी ने आगे कहा, भंसाली साहब से पूछ लेना, करणी सेना किस तरह से जवाब देती है। अगर राजस्थान की संस्कृति पर किसी ने उंगली उठाई तो करणी सेना उसकी आंख बाहर निकाल लेने की हिम्मत रखती है। अगर जावेद अख्तर ने 3 दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे। आपको बता दें, कि एक इवेंट के दौरान जावेद अख्तर ने श्रीलंका आतंकी हमले के बाद बुर्के पर बैन को लेकर कहा था कि, श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा बल्कि चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा है। अगर भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगता है तो केंद्र सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए। मुझे खुशी होगी अगर घूंघट और बुर्का दोनों ही नहीं होंगे। #JAVED AKHTAR #karni sena #srilanka terror attack हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article