Advertisment

जावेद अख्तर के बुर्के वाले बयान पर करणी सेना की धमकी, कहा- माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे

author-image
By Sangya Singh
New Update
जावेद अख्तर के बुर्के वाले बयान पर करणी सेना की धमकी, कहा- माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे

जाने माने गीतकार जावेद अख्तर ने हाल ही में भोपाल में एक इवेंट के दौरान बुर्के और घूंघट पर बैन लगाने को लेकर एक बयान दिया था। इस बयान के बाद से ही वो विवादों में आ गए। जावेद के इस बयान के बाद करणी सेना काफी नाराज़ हो गई है। महाराष्ट्र करणी सेना के प्रमुख जीवन सिंह सोलंकी ने वीडियो जारी किया है और उन्हें धमकी दी है।

45 सेकेंड के इस वीडियो में जीवन सिंह सोलंकी ने कहा, कि जावेद को अपनी मर्यादा समझनी चाहिए। राजस्थान जैसे राज्य की संस्कृति पर उंगली ना उठाएं, या तो जावेद अख्तर 3 दिन के अंदर इस बयान पर माफी मांग ले या फिर करणी सेना का विरोध सहने के लिए तैयार हो जाएं। करणी सेना ऐसे लोगों को जवाब देना अच्छी तरह से जानती है।

सोलंकी ने आगे कहा, भंसाली साहब से पूछ लेना, करणी सेना किस तरह से जवाब देती है। अगर राजस्थान की संस्कृति पर किसी ने उंगली उठाई तो करणी सेना उसकी आंख बाहर निकाल लेने की हिम्मत रखती है। अगर जावेद अख्तर ने 3 दिन के अंदर माफी नहीं मांगी तो घर में घुसकर मारेंगे।

आपको बता दें, कि एक इवेंट के दौरान जावेद अख्तर ने श्रीलंका आतंकी हमले के बाद बुर्के पर बैन को लेकर कहा था कि, श्रीलंका में बुर्के पर प्रतिबंध नहीं लगा बल्कि चेहरा ढकने पर प्रतिबंध लगा है। अगर भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगता है तो केंद्र सरकार राजस्थान में मतदान से पहले घूंघट पर प्रतिबंध लगाए। मुझे खुशी होगी अगर घूंघट और बुर्का दोनों ही नहीं होंगे।

Advertisment
Latest Stories