/mayapuri/media/post_banners/ec264b9af9853d4c4459d3f27f7d16c4e5661de5f2a9e8e106d92e2c85ecfb4e.jpg)
एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘सत्य प्रेम की कथा’ की शूटिंग में लगे हुए हैं. इस के साथ फिल्म इन दिनों ढ़ेरो सुर्खियां बटोर रही है. हाल ही में कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन कि फिल्म ‘सत्यप्रेम कि कथा’ (Satyaprem Ki Katha) का टिजर लांच किया गया. इसके बाद ही फिल्ममेकर्स ने इस फिल्म का पोस्टर भी लांच कर दिया. जिसमें दोनों ही बेहद रोमेंटिक अंदाज में नज़र आई. इसके बाद अब कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन फिल्म की शूटिंग एक धमाकेदार डांस नंबर के साथ पूरी करने से जुटे हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/63931e86a12880a6edf91773754a24451d8fc50952d2ada9c0e37835e1178e9d.jpg)
फिल्म की शूटिंग को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिसमें यह बताया जा रहा कि फिल्म की शूटिंग पूरी होते ही कियारा आडवाणी और कार्तिक आर्यन एक डांस नबर करने वाले हैं. जिसको लेकर मेकर्स तैयारी में लगे हुए हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/99d89dcacbd12b3119648cd6f12d4be8fdb7c5e33fa479a02f906549635f79d5.jpg)
इस गाने की शूटिंग मुंबई के खुबसूरत बीच पर कि जाएगी. गाने की शूटिंग के लिए दस दिन पहले ही एक बड़ा सेट तैयार किया जा चुका हैं. साथ ही एक बंगला भी बुक किया गया हैं. जिसमें गानें के कुछ खूबसूरत सीन्स किए जाएंगे. इस गाने को बॉस्को मार्टिस (Bosco Martis) कोरियोग्राफ करेंगे. ट्रैक की शूटिंग हफ्ते भर में पूरी होगी. टीम ने आज कार्तिक के साथ फिल्म की शूटिंग शुरू की.
/mayapuri/media/post_attachments/aa50c54536a7d9b859c85e2b987d2f1633d536b8731fe16e356b69897c0aaea6.jpg)
समीर विदवान्स (Sameer Vidwans) की यह रोमांटिक फिल्म इस साल जून में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह से तैयार है. इस फिल्म का नाम पहले ‘सत्यनारायण की कथा’ (Satyanarayan Ki Katha) रखा गया था लेकिन कुछ विवादों के चलते फिल्म के नाम को तत्काल रुप से बदलनें का फैसला लिया गया और इस बदलकर ‘सत्यप्रेम की कथा’ कर दिया गया. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा गजराज राव (Gajraj Rao) और सुप्रिया पाठक (Supriya Pathak) भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
/mayapuri/media/post_attachments/27181bd1ff9739890834adcb3b5da58dcbfc6df892a7339cb0dc4dccfcfb5871.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/21/cover-2668-2025-11-21-20-03-34.jpg)