/mayapuri/media/post_banners/ae32084dbafb62d7ba878e391a8854946848e18cf981d3c009e6a2a14252c986.jpg)
कार्तिक सुब्बाराज (Karthik Subbaraj) साउथ के दो स्टार्स राघव लॉरेंस (Raghava Lawrence) और एस.जे. सूर्या (SJ Suryah) की एक्शन ड्राम फिल्म 'जिगरठंडा डबल एक्स' (Jigarthanda Double X) लेकर आने वाले हैं. हाल ही में इस फिल्म की रीलीज डेट की अनाउसमेंट की गई हैं. यह फिल्म साल 2014 में आई गैंगस्टर एक्शन ‘जिगरठंडा’ (Jigarthanda) का सीक्वल हैं. फिल्म 'जिगरठंडा डबल एक्स' इस साल दिवाली पर रीलीज की जाने वाली हैं. फिल्म को तमिल, तेलुगु और हिंदी में रिलीज किया जाएगा.
कुछ दिनों पहले 'जिगरठंडा डबल एक्स' का टीजर यूट्यूव पर रीलीज किया जा चुका हैं. इस फिल्म के पहले भाग में जहां बॉबी सिम्हा (Bobby Simha) और सिद्धार्थ (Sidharth) थे, वहीं सीक्वल में राघव लॉरेंस और एसजे सूर्या हैं. फिल्म के टीजर को कार्तिक सुब्बाराज ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
" Jigarthanda DoubleX "
— karthik subbaraj (@karthiksubbaraj) May 15, 2023
Here's A SHOT Update https://t.co/h0BNGowRIP#DoubleXDiwali#JigarthandaDoubleX
@offl_Lawrence @iam_SJSuryah @DOP_Tirru @Music_Santhosh @kaarthekeyens @stonebenchers @kathiresan_offl @dhilipaction@kunal_rajan pic.twitter.com/YJaZDfQycx
फिल्म का यह टिजर लगभग तीन मिनट का है. इसमें एसजे सूर्या और राघव लॉरेंस की ब्लॉकबस्टर एन्ट्री हुई हैं. उनके लार्जर-देन-लाइफ इन्ट्रो के बाद टीज़र शिफ्ट में दो एक्टर्स के बीच घातक ध्यान केंद्रित किया गया है.
फिल्म के बारे में बताते हुए कार्तिक सुब्बाराज ने बताया कि मुझे खुशी है कि हम 'जिगरठंडा डबल एक्स' को दिवाली के मौके पर रीलीज कर पा रहे हैं. इससे पहले फिल्म जिगरठंडा को फैंस का काफी प्यार मिला मुझे उम्मीद है कि फैंस इस बार 'जिगरठंडा डबल एक्स' को भी उताना ही प्यार देंगे.