/mayapuri/media/post_banners/079512a4f1282dc9040091db855f35b2b33bd8ba88ed7aa35112e5250c7a07c1.jpg)
बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और एक्ट्रेस सारा अली खान ने डायरेक्टर इम्तियाज अली की अगली फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है। अब दोनों की हिमाचल के शिमला की एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस फोटो में दोनों हिमाचली टोपी लगाए हुए दिख रहे हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/e3ee06b266aaaa376ab0d457e98bd8906a8b364c21edaa07afb2010ca4a46a4c.jpg)
इस फोटो में दोनों कैमरे के सामने पोज दे रहे हैं। दोनों काफी खूबसूरत तो दिखाई ही दे रहे हैं। साथ ही साथ काफी क्यूट भी लग रहे हैं। इनकी फोटो इंटरनेट पर काफी पसंद की जा रही है।
/mayapuri/media/post_attachments/ee7fe7095bad6241d3a2d029942d8a6d8f0762b37f27d9b4f0c94a2b07678448.jpg)
फोटो में सारा और कार्तिक दोनों ही स्माइल कर रहे हैं। वहीं, कार्तिक आर्यन ने व्हाइट कलर की टीशर्ट पहन रखी है जिसमें लाल रंग भी शामिल है। इसके अलावा सारा कार्तिक के कंधे पर सिर रखते हुए देखी जा सकती हैं।
/mayapuri/media/post_attachments/32fc5eeced448befde8600c85c6079285dd41ae51d8d77b2dcd4c309c59d9315.jpg)
वहीं, हाल ही में सारा और कार्तिक आर्यन शिमला के सड़कों पर घूमते हुए भी नजर आए थे। दोनों ने अपने चेहरे को ढक रखा था ताकि कोई पहचान न सके। लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें उनके फैंस ने पहचान करके उनकी फोटो क्लिक कर ली थी।
/mayapuri/media/post_attachments/62e7bc5272b5177f0bd51431ffcc2e0feee6f9c4389263e6c38f144601469092.jpg)
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/11/07/cover-2666-2025-11-07-21-07-03.png)