/mayapuri/media/post_banners/c7144034f181a4f8a2cf0e9bdb0e2fda5387049c5acc0b1568e3817938a9e1ba.jpg)
फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीतने वाले कार्तिक आर्यन फिल्म 'शहजादा' को लेकर सुर्खियों में बने हुए है. कार्तिक आर्यन फिल्म 'शहजादा' को लेकर काफी बिजी चल रहे है. वहीं 17 अगस्त 2022 को कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट की. स्टोरी को शेयर करते हुए कार्तिक ने लिखा कि "छुट्टी खत्म और काम चालू #Shehzada".
/mayapuri/media/post_attachments/60e69f9f03e0c42597e5c14b0eab8a17369c8a316399a21028c0fdf64b74327b.jpg)
'अला वैकुंठपुरमुलु' की है रीमेक है फिल्म 'शहजादा'
/mayapuri/media/post_attachments/5f3860849e8414cbe6aec4b95c64e2f92511a325cccd217ec35002fbb0c208e0.jpg)
फिल्म 'शहजादा' अल्लू अर्जुन और पूजा हेगड़े अभिनीत तेलुगु ब्लॉकबस्टर 'अला वैकुंठपुरमुलु' की हिंदी रीमेक है. रोहित धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा कृति सैनन भी मुख्य भूमिका निभाती हुई नजर आएगी. फिल्म 'शहजादा' 10 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी. खास बात ये हैं कि फिल्म 'शहजादा' करण जौहर के निर्देशन में बनी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से बॉक्स ऑफिस में टकराएगी। इस फिल्म में आलिया भट्ट और रणवीर सिंह लीड रोल में हैं.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)