अपने स्कूल के हजारों बच्चों के साथ कार्तिक आर्यन ने मनाया स्वतंत्रता दिवस By Mayapuri Desk 15 Aug 2018 | एडिट 15 Aug 2018 22:00 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर बॉलीवुड अभिनेता और जवां दिलो की धड़कन कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म लुका छुपी की शूटिंग में व्यस्त हैं। दिलचस्प बात यह है कि फिल्म ‘लुका छुपी’ की शूटिंग कार्तिक के होमटाउन ग्वालियर में ही हो रही है। इस मौके का फायदा उठाते हुए कार्तिक घर के खाने का आनंद ले रहे है और घर के पास ही सेट होने के चलते उन्हे अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका भी मिल रहा है। कार्तिक ने राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया और हजारों बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया देश के 72वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भी वह ग्वालियर में ही मौजूद थे और इस मौके पर वह झंडा फहराने के लिए चीफ गेस्ट के रूप में अपने स्कूल गए। यह वही स्कूल है जहां से कार्तिक आर्यन ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की थी। चीफ गेस्ट के रूप में स्कूल पहुंचे कार्तिक ने राष्ट्रगान के साथ झंडारोहण किया और हजारों बच्चों के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया। बता दें कि, कार्तिक आर्यन ने ग्वालियर के सेंट पॉल्स हाईस्कूल में 10वीं कक्षा तक अध्ययन किया है। स्कूल के स्टाफ को जब इस बात का पता चला तो वह अपने हिरो को स्वतंत्रता दिवस के अवसर झंडारोहण के लिए स्कूल आमंत्रित करने के लिए उनके पास पहुंचे। फिल्म के शूटिंग में काफी व्यस्त होने के बावजूद कार्तिक ने उन्हें निराश नहीं किया और तुरंत हां कर दिया। #kartik aryan #Independence Day #celebrate #School 1000 Children's #St. Paul School हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article