Kartik Aaryan Completed 12 years In Bollywood: बॉलीवुड के सबसे यंग स्टार कार्तिक आर्यन (kartik aaryan) की फिल्मों का इंतज़ार उनके फैंस हर साल करते हैं. आपको बता दें कि एक्टर ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुआत 'प्यार का पंचनामा' (pyaar ka panchnama) फिल्म से की थी. बॉलीवुड में बिना किसी पहचान से उन्होंने बॉलीवुड में अपने लिए मुकाम बनाया है. पहली फिल्म हिट होने के बाद कार्तिक ने बॉलीवुड में लगातार हिट पर हिट फिल्में दी. जिसके बाद उन्हें हिट मशीन भी कहते लगें.
कार्तिक आर्यन ने हिट फिल्में देकर नेपो किड को यह प्रूफ कर दिखाया है कि आपकी सक्सेस ऑडियंस के हाथ में होती है आपको फिल्में जान पहचान से मिल सकती है लेकिन फिल्म का हिट होना ऑडियंस के हाथ में होता है. कार्तिक आर्यन इसका बेस्ट एक्जाम्पल हैं. इंडस्ट्री में अगर सेल्फ मेड सुपरस्टार की बात करें तो वह राजेश खन्ना (rajesh khanna) और अमिताभ बच्चन (amitabh bachchan) थे. लेकिन दोनों सुपरस्टार के बाद कार्तिक आर्यन ही यह कमाल दिखा पाए.
आपको बता दें कि कार्तिक की फिल्म 'प्यार का पंचनामा' के डायरेक्टर लव रंजन कार्तिक के लिए बोलते हैं " मैं कार्तिक को फेसबुक (facebook) पर मिला था. वह उत्सुक था, वह होशियार था और कड़ी मेहनत करने के लिए तैयार था.फिल्म में काम काम करने वाले अन्य न्यूकमर भी. अगर आप मुझसे पूछेंगे की बाकी न्यूकमर के अलावा सिर्फ कार्तिक को ही अटेंशन क्यों मिली तो इसका जवाब मेरे पास नहीं है. यह कार्तिक का लक है. "
आगे लव रंजन बोलते हैं "शायद ऑडियंस ने कार्तिक के साथ ज्यादा कनेक्ट किया होगा. जैसे राजेश खन्ना ने मेरे सपनो की रानी गाने से कनेक्ट किया था उसके बाद उन्होंने पीछे मुद कर कभी नहीं देखा शायद वही ट्रिक कार्तिक आर्यन के साथ भी हुई "
कार्तिक आर्यन अपनी जर्नी को लेकर कहते हैं " मैं और अधिक नहीं मांग सकता था. मैंने जो कुछ भी चाहा था वह सब सच हो गया है. लेकिन मैं अपनी ख्याति पर आराम नहीं करना चाहता.बहुत कुछ करना है, बहुत कुछ सीखना है. हर दिन मैं यह महसूस करता हूं कि यह एक नया जीवन है, मेरे लिए नए अवसर हैं"
कार्तिक आर्यन के वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही फिल्म 'सत्य प्रेम की कथा' (satyaprem ki katha) में नजर आयेंगे. फिल्म संगीतमय रोमांटिक ड्रामा है. नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमह पिक्चर्स द्वारा बनाई जा रही है.इसमें कियारा आडवाणी भी महत्वपूर्ण किरदार में हैं.