अपने रिश्ते पर Sara Ali Khan के कमेंट से नाराज हुए Kartik Aaryan, कहा- इतना भी क्या? By Asna Zaidi 21 Nov 2023 | एडिट 21 Nov 2023 06:38 IST in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Kartik Aaryan On Sara Ali Khan: करण जौहर (Karan Johar) के सबसे पॉपुलर टॉक शो कॉफी विद करण 8 (Koffee With Karan 8) काफी लाइमलाइट का हिस्सा बना हुआ हैं. वहीं हाल ही में शो में सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अनन्या पांडे (Ananya Panday) मेहमान बनकर पहुंचीं.वहीं करण जौहर के साथ चिट-चैट के दौरान दोनों एक्ट्रेसेस ने अपनी लव लाइफ के बारे में भी बात की. शो में सारा अली खान (Sara Ali Khan) ने कार्तिक आर्यन से अपने ब्रेकअप के बारे में भी खुलकर बात की. जिसके बाद अब कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने इस पर अपना रिएक्शन दिया है. सारा संग अपने रिश्ते पर कार्तिक ने दिया बयान लेटेस्ट इंटरव्यू के दौरान जब कार्तिक आर्यन से पूछा गया कि क्या इससे उन्हें परेशानी होती है तो उन्होंने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि, 'एक चीज मुझे लगती है रिलेशनशिप अगर दो लोगों की है तो दूसरे इंसान को भी वो बातें नहीं करनी चाहिए.हम सबको अपने रिश्ते का सम्मान करना चाहिए". कार्तिक आर्यन ने अपने रिलेशनशिप को लेकर की खुलकर बात कार्तिक आर्यन ने अपनी बात को जारी रखते हुए आगे कहा, “मैं अपने <पार्टनर> से भी यही उम्मीद करता हूं.किसी के लिए रिश्ते के बारे में बोलना अच्छा नहीं है.अगर चीजें काम नहीं करतीं. पर जब आप साथ होते हैं तो आप ऐसा होने की कल्पना नहीं करते.आप कल्पना मत कीजिए कि ये ख़त्म हो जाएगा.मुझे लगता है कि आपको उस समय, उस पल का सम्मान करना चाहिए.मुझे लगता है आपको अपना भी सम्मान करना चाहिए. आप जब वो बात करते हो तो ऐसा नहीं है कि सामने वाला एक ही इंसान के बारे में वो सोच रहा होता है, वो दोनों के बारे में वो सोच रहा होता है". कार्तिक संग रिलेशनशिप को लेकर सारा ने कही थी ये बात! कॉफ़ी विद करण 8 पर, करण जौहर ने अनन्या पांडे और सारा अली खान से कार्तिक आर्यन के बारे में पूछा और क्या एक-दूसरे के साथ दोस्ताना रहना आसान है, क्योंकि वे एक बार एक ही लड़के को डेट कर चुकी हैं.जिसका जवाब देते हुए सारा अली खान ने कहा, “मैं ऐसा नहीं कहना चाहती, हां, यह सब आसान है क्योंकि तब यह उससे थोड़ा अधिक तुच्छ प्रतीत होता है.यह हमेशा आसान नहीं होता. जब आप किसी के साथ शामिल होते हैं, चाहे वह दोस्त हो, प्रोफेशनल रूप से, रोमांटिक रूप से, खासकर मैं तो पूरी तरह से जुड़ जाती हैं. इसका आप पर प्रभाव पड़ता है. लेकिन अंततः आपको उससे आगे बढ़ना होगा”. ?si=nfTvPiISeTcA3k9f #kartik aaryan sara break up #disney plus hotstar koffee with karan #koffee with karan 8 all episodes #disney plus hotstar best shows #kartik aaryan sara ali khan #koffee with karan season episode updates #koffee with karan season8 promo #Kartik Aaryan movies #koffee with karan season8 #sara ali khan movies हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article