/mayapuri/media/post_banners/acd4eec2c319bfb2185418dfc567e72832ee8611b6ea750546c82848ec655a43.jpg)
बॉलीवुड के जाने-माने एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) जो कि एक साधारण परिवार से तालुक रखते है. उन्होंने आपनी मेहनत और अभिनय से फिल्मीं जगत में आपनी एक खास पहचान बनाई है. कार्तिक आर्यन ने अपनी कईं फिल्मों के जारिए ये साबित किया की वह एक काबिल और होनहार एक्टर है. ‘प्यार का पंचनामा’,‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ और ‘भूल-भूलैया-2’ जैसी फिल्मों में कार्तिक आर्यन को काफी पसंद किया गाया.
कार्तिक आर्यन ने ‘एनडीटीवी’ के ‘आप की अदालत’ प्रोग्राम में अपने बारे बातते हुए कहा कि “मैं ग्वालियर का रहने वाला हूं मैनें बचपन से ही अपने परिवार को नही बताया कि मैं एक्टिंग करना चाहता हूं. जिसके लिए मैं पढ़ाई करने के बहाने से मुंबई आया और ओडिशन देने लगा”.
जब कार्तिक आर्यन को अपनी पहली फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ मिली उसके लगभग एक साल तक कार्तिक ने अपने दोस्तों और परिवार को इसके बारे में नही बताया. कारण ये था कि ‘प्यार का पंचनामा’ से पहले भी कार्तिक एक फिल्म के लिए चुन लिए गये थे जिसके बाद कार्तिक ने सबको बता दिया था कि अब वो हीरो बनने वाले है.
लेकिन ऐसा हुआ नहीं वो फिल्म कभी बनी ही नहीं जिसके बाद सभी ने कार्तिक से फिल्म और हीरो बनने के बारे में पूछना शुरु कर दिया. उस दिन कार्तिक ने ये तय कर लिया कि अब वो किसी को पहले से फिल्म के बारे नही बातएगें.
जिसके चलते कार्तिक ने मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में इंटर्नशिप के बहाने से शूटिग पूरी की और जब फिल्म का ट्रेलर आया तब जाकर कार्तिक ने अपने दोस्तों को फिल्म का ट्रेलर दिखाया और अपने हीरो बनने के बारे में बताया और अपनी मां को भी इसके बारे में बताया.
इसके साथ-साथ कर्तिक ने ये भी कहा कि ज्यादातर दर्शक कार्तिक नाम से न पहचानकर उन्हें एक सांस में लंबे डायलॉग बोलने वाला लड़का कहकर बुलाते थे. फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के बाद से दर्शको को बीच उनके नाम को जाना गया.