Advertisment

कार्तिक और कियारा की जोड़ी को मिला नया नाम 'करारा'

author-image
By Sulena Majumdar Arora
New Update
कार्तिक और कियारा की जोड़ी को मिला नया नाम 'करारा'

कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी अपनी नवीनतम फिल्म 'भूल भुलैया 2' की शूटिंग जयपुर में करते हुए बेहद उत्साहित है। इस फिल्म से उन दोनों की एक रोमांटिक ट्रैक हाल ही में ऑनलाइन लीक हो गई जिसमें शेरवानी पहने कार्तिक, लहंगा पहनी कियारा आडवाणी को बाहों में उठाकर गोल-गोल घुमाते दिख रहे हैं जिसपर दोनों के  फैन्स ने ऐसे-ऐसे रिएक्शन दिए कि यह जोड़ी बार बार ब्लश करते दिखे। देखते-देखते इस जोड़ी को एक नया नाम मिल गया 'करारा' यानी कार्तिक प्लस कियारा इज़ इक्वेल टू करारा। एक और वीडियो में कार्तिक 'भूल भुलैया टू' के टाइटल ट्रैक को गुनगुनाते दिखे 'इस लुक में स्माइल ही नहीं रुकती टिंग डिंग टिंग टिडिंग टिंग टिंग।' उनके अनुसार अक्षय कुमार, विद्या बालन वाली भूल भुलैया से यह फ़िल्म एकदम अलग है। इसमें हॉरर के साथ एकदम अलग किस्म की कॉमेडी है और इस वर्ष जुलाई को रिलीज होगी। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में करीना के बेटे तैमूर से भी मुलाकात की और जब उनसे पूछा गया कि कैसी रही यह मुलाकात? तो बड़ी गंभीरता से वे बोले 'हमारे बीच बातचीत काफी अच्छी चली।'

Advertisment

और पढ़े: Hrithik Roshan Latest Tweet: जानिए क्यों ऋतिक रोशन ने टीचर को कहा ब्रेनलेस मंकी

Advertisment
Latest Stories