/mayapuri/media/post_banners/4fe8a0071279803a9218f3bc58279fba13c851da10deedeb9d3be7a14122e25b.jpg)
Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली (Sara Ali Khan) खान सोशल मीडिया पर लगातार चर्चा में बनी हुई हैं. पिछले कुछ समय से सारा अली खान के क्रिकेटर शुभमन गिल को डेट करने की खबरें आ रही हैं. इससे पहले सारा कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) को डेट कर रही थीं. इनके अफेयर की काफी चर्चा भी हुई थी, लेकिन बाद में इनका ब्रेकअप हो गया. लेकिन अब जब ये दोनों एक बार फिर साथ नजर आ रहे हैं तो इन दोनों के नाम की फिर से चर्चा शुरू हो गई है.
सारा अली के साथ नजर आए कार्तिक आर्यन
https://www.instagram.com/p/CoaSXiXqtQ8/?utm_source=ig_web_copy_link
सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान की कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. पहली इन तस्वीरों में कार्तिक का पूरा चेहरा नजर नहीं आ रहा है. लेकिन दूसरी फोटो में कार्तिक और सारा एक दूसरे से चैट करते नजर आ रहे हैं. एक तरफ कार्तिक आर्यन चेक शर्ट में नजर आ रहे हैं तो वहीं सारा अली खान व्हाइट क्रॉप टॉप और ब्लैक पैंट में कूल लग रही हैं. दोनों की फोटो वायरल होने के बाद ऐसी अफवाहें हैं कि दोनों एक दूसरे को फिर से डेट कर रहे हैं.कार्तिक-सारा की इन फोटोज पर यूजर्स ने कमेंट्स की बौछार कर दी है. एक यूजर ने लिखा, ''सार्तिक की जोड़ी जादुई है. अगर दो साथ आ जाएं तो कोई भी जोड़ी उन्हें हरा नहीं सकती''.
इस फिल्म में नजर आए थे कार्तिक आर्यन और सारा अली खान
आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान साल 2020 में इम्तियाज अली की फिल्म 'लव आज कल' में साथ नजर आए थे. इस जोड़ी को फैंस द्वारा भी प्यार किया गया था. यहीं नहीं इस फिल्म के बाद दोनों की डेटिंग की अफवाह भी आने लगी थी. इसके साथ-साथ 'कॉफी विद करण' सीजन 7 में, करण जौहर ने पुष्टि की कि दोनों वास्तव में डेटिंग कर रहे थे और टूट गए थे.