Advertisment

First Look: कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को किया फेल, सामने आया 'भूल-भुलैया' का फर्स्ट लुक

author-image
By Sangya Singh
New Update
First Look: कार्तिक आर्यन ने अक्षय कुमार को किया फेल, सामने आया 'भूल-भुलैया' का फर्स्ट लुक

अक्षय कुमार -विद्या बालन की फिल्म भूल भुलैया 2007 में रिलीज हुई थी और सुपर हिट साबित हुई थी। इस फिल्म की सफलता के बाद इस फिल्म के रीमेक बनाने की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है। अब ये सस्पेंस खत्म हो गया है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन का नाम फाइनल हुआ। इस बात का खुलासा 'भुल भुलैया 2' के फर्स्ट पोस्टर से हुआ है।

Advertisment

आपको बता दें कि भूल भुलैया 2 के लिए कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक सामने आ गया है। पोस्टर में कार्तिक अक्षय कुमार की स्टाइल में नजर आ रहे हैं। कार्तिक येलो धोती और कुर्ता में नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने रुद्राक्ष की माला और ब्रेसलेट्स पहन रखे हैं। साथ ही सिर पर भी येलो कपड़ा बांधा हुआ है।

इस लुक में कार्तिक वैसे ही लग रहे हैं, जैसे भूल भुलैया के पोस्टर में अक्षय लग रहे थे। एक पोस्टर में कार्तिक काउच पर बैठे हुए दिख रहे हैं। वहीं, दूसरे में उनके चारों तरह स्केलेटन्स नजर आ रहे हैं और वे ग्लासेज लगाए पोज दे रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, '13 साल बाद...द हॉन्टिंग कॉमेडी रिटर्न्स।' आपको ये भी बता दें कि कार्तिक के लुक के साथ ज्यादा छेड़छा़ड़ नहीं किया गया है।

Advertisment
Latest Stories