/mayapuri/media/post_banners/12e6ca9dba2791f6bd2d7512f587b34191946250bef648d624edc2635d3a4f2a.png)
Kartik Aaryan shared a photo of himself sitting atop a hill: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'चंदू चैंपियन' (Chandu Champion) को लेकर सुर्खियों में हैं. फिलहाल कार्तिक साजिद नाडियाडवाला द्वारा निर्देशित बहुप्रतीक्षित स्पोर्ट्स ड्रामा 'चंदू चैंपियन' की शूटिंग कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग के बीच कार्तिक आर्यन ने एक नदी के किनारे एक पहाड़ी के ऊपर बैठे हुए अपनी एक तस्वीर शेयर की.
कैज़ुअल लुक में नजर आए कार्तिक आर्यन
/mayapuri/media/post_attachments/5c0cbeaf753098d6ba3f95d0d5fd3395932da844943ca93173f956ca988e183b.jpg)
आपको बता दें कि शनिवार, 18 नवंबर की सुबह कार्तिक ने एक कैज़ुअल कपड़े पहने हुए एक तस्वीर शेयर की. जिसमें एक्टर ब्लैक ट्रैक और गोल्डन येलो स्लीपर के साथ एक ग्रे बनियान पहने हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कार्तिक ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, "अंदाजा लगाएं मैं कहां हूं ? #चंदूचैंपियन #शूटडायरीज". फैंस कार्तिक आर्यन की पोस्ट पर कमेंट करके अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हैं.
साल 2024 को रिलीज होगी 'चंदू चैंपियन'
/mayapuri/media/post_attachments/fbcec6cc2d4d1d4de7354d665b3a2cc4493d581b75d564d2d5f0f5628719043e.jpg)
बता दें, कार्तिक और कबीर की यह पहली और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के साथ दूसरी पार्टनरशिप होगी. साजिद नाडियाडवाला और कबीर खान द्वारा संयुक्त रूप से निर्मित 'चंदू चैंपियन' का निर्देशन कबीर खान द्वारा किया जा रहा है. इस फिल्म में कार्तिक आर्यन मुख्य भूमिका में हैं. हालांकि अभी तक फिल्म की अंतिम रिलीज डेट तय नहीं की गई है, लेकिन इसके अगले साल जून में सिनेमाघरों में रिलीज होने की संभावना है.
Follow Us
/mayapuri/media/media_files/2025/10/24/cover-2664-2025-10-24-21-48-39.png)