/mayapuri/media/post_banners/e9f58137d6324f546ec136c5e710ef6e1a0833670fab366b088a8836bbece0ee.png)
Chandu Champion: डायरेक्टर कबीर खान (Kabir Khan) के लिए 14 सितंबर 2023 का दिन बेहद खास था. इस दिन कबीर खान ने अपना 55वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर फैंस के साथ- साथ बॉलीवुड कई सितारों ने डायरेक्टर को जन्मदिन की बधाई दी. वहीं आज कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) ने एक दिन बाद कबीर खान को उनके जन्मदिन की बधाई दी हैं.
कार्तिक आर्यन ने कबीर खान को ऐसे किया जन्मदिन विश
बता दें आज, 15 सितंबर 2023 को कार्तिक आर्यन ने फैंटम निर्देशक को देर से जन्मदिन की शुभकामनाएं देने के लिए अपने सहयोग के सेट से कबीर खान के साथ एक खुश तस्वीर पोस्ट की. कार्तिक ने उन्हें 'हैंडसम डायरेक्टर' कहते हुए पोस्ट को कैप्शन दिया,"हैप्पी बर्थडे हैंडसम डायरेक्टर @कबीरखान सर चंदू का डाइट कितना चल रहा है कि होश ही नहीं है इंस्टा पर एक दिन लेट पोस्ट हो रहा है". इसके जवाब में कबीर खान ने कमेंट बॉक्स में कार्तिक आर्यन के पोस्ट का जवाब दिया. इस दौरान उन्होंने लिखा कि "इतनी प्यारी पोस्ट के लिए @कार्तिकरायण को बहुत-बहुत धन्यवाद. इस बात पे आज एक समोसे की अनुमति है".
चंदू चैंपियन में नजर आएंगे कार्तिक आर्यन
अपनी आखिरी रिलीज, सत्यप्रेम की कथा में कियारा आडवाणी की सह-कलाकार के बाद , कार्तिक आर्यन चंदू चैंपियन (Chandu Champion) में नजर आएंगे. कबीर खान द्वारा निर्देशित यह फिल्म साजिद नाडियाडवाला द्वारा समर्थित है. यह फिल्म एक खिलाड़ी के जीवन पर आधारित है. लगभग एक महीने पहले, 1 अगस्त 2023 को, कार्तिक ने लंदन में पहला शेड्यूल पूरा करने के बाद फिल्म से अपना पहला लुक शेयर किया था. यह फिल्म अगले साल 2024 में ईद पर रिलीज होने वाली है.