कार्तिक आर्यन और कृति सेनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म शहजादा अनाउंस की
| 13-10-2021 5:30 AM No Views

बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन और कृति सेनन एक फिल्म में साथ नज़र आने वाले हैं। दोनों की फिल्म 'शहजादा' अनाउंस की गई है। इस फिल्म का निर्देशन रोहित धवन करेंगे और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है। भूषण कुमार, अल्लू अरविंद और अमन गिल द्वारा निर्मित, यह फिल्म 4 नवंबर, 2022 को थिएटर में रिलीज़ होगी।एक्शन से भरपूर, पारिवारिक फिल्म के रूप में प्रदर्शित 'शहजादा' मंगलवार को शहर में एक विशाल सेट के साथ शुरू हो गई है। फिल्म में परेश रावल, मनीषा कोइराला, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर भी हैं। कार्तिक ने उसी के बारे में एक पोस्ट साझा किया और कहा, '#शहजादा दुनिया का सबसे गरीब प्रिंस।' फिल्म की शूटिंग दिल्ली और मुंबई में होगी।
बात करें कार्तिक आर्यन की तो उनके पाइपलाइन में कई सारी फिल्में है जिसमें वो नज़र आने वाले हैं जैसे कि धमाका, भूल भूलिया, कैप्टन इंडिया, फ्रेडी।
वहीं कृति, अक्षय के साथ फिल्म बच्चन पांडे में दिखाई देंगी। साथ ही फिल्म गणतथ और हम दो हमारे दो में दिखेंगी।