Advertisment

'धीमे-धीमे' गाने  की बढ़ती हुई रफ्तार, दीपिका पादुकोण ने भी किया 'धीमे-धीमे चैलेन्ज' पूरा

author-image
By Pankaj Namdev
New Update
'धीमे-धीमे' गाने  की बढ़ती हुई रफ्तार, दीपिका पादुकोण ने भी किया 'धीमे-धीमे चैलेन्ज' पूरा

कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म 'पति पत्नी और वो' का गाना 'धीमे-धीमे' एक नए मुकाम पर पहुंच चुका हूं। जी हां, हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दीपिका पादुकोण में भी इस गाने के हुक स्टेप्स पर डांस किया है। दरअसल दीपिका पादुकोण ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी डाली थी कि, 'कार्तिक आर्यन तुम रविवार 9:00 बजे छत्रपति शिवाजी टर्मिनल पहुंचे रहना और मुझे 'धीमे धीमे' गाने पर हुक स्टेप सीखा देना।' अब दीपिका बोले और हमारे चिंटू त्यागी यानी  कार्तिक आर्यन समय पर ना पहुंचे ऐसा तो हो ही नहीं सकता। कार्तिक आर्यन बिल्कुल समय पर सीएसटी पहुंच चुके थे और दोनों ने पूरी पब्लिक के सामने 'धीमे-धीमे' पर डांस किया। गाने पर  कार्तिक आर्यन ने दीपिका को डांस सिखाया और फिर दीपिका ने बखूबी उस डांस को पेश किया। दीपिका ने यहां से दिल्ली के लिए उड़ान भरी और कार्तिक वापस अपने घर आ गये। कार्तिक आर्यन और दीपिका पादुकोण की इंस्टाग्राम स्टोरीज भी आज 'धीमे-धीमे चैलेंज' से भरी हुई है।

Advertisment

इस गाने के गायक टोनी कक्कर

ने भी दीपिका पादुकोण और कार्तिक आर्यन के डांस वीडियो को अपने  इंस्टाग्राम पर शेयर किया है और उन्होंने लिखा है कि, 'मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह गाना इतना हिट होगा।''धीमे-धीमे' गाने ने जो रफ्तार पकड़ी है उस रफ्तार को शायद ही कोई धीमा कर सकता है।

publive-image मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.
publive-image अगर आप विडियो देखना ज्यादा पसंद करते हैं तो आप हमारे यूट्यूब चैनल Mayapuri Cut पर जा सकते हैं.
publive-image आप हमसे जुड़ने के लिए हमारे पेज width='500' height='283' style='border:none;overflow:hidden' scrolling='no' frameborder='0' allowfullscreen='true' allow='autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share' allowFullScreen='true'>

'>Facebook, Twitterऔर

Advertisment
Latest Stories