Kartik Aryan Shehzada: बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया 'Shehzada' का टीजर, खुशी जाहिर करते दिखे फैंस By Asna Zaidi 16 Feb 2023 in ताजा खबर New Update Follow Us शेयर Kartik Aryan Shehzada: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) की अपकमिंग फिल्म 'शहजादा' (Shehzada) 17 फरवरी 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने अपनी जी जान लगा दी है. वहीं कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. इसके साथ ही इस फिल्म से प्रोड्यूसर के तौर पर डेब्यू करने जा रहे कार्तिक आर्यन ने अब बुर्ज खलीफा (Burj Khalifa) पर इस फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया है. बुर्ज खलीफा में दिखाया गया शहजादा का ट्रेलर View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) बता दें कि कार्तिक आर्यन दिल्ली के ताजमहल से लेकर इंडिया गेट तक लोगों के बीच रहकर अपनी फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. वहीं बुधवार यानी 15 फरवरी 2023 को कार्तिक फिल्म के प्रमोशन के लिए दुबई पहुंचे. जहां दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया. इस खास मौके पर कार्तिक वहां मौजूद थे. इस दौरान कार्तिक ने ग्रीन कोट के साथ ब्लैक जींस और टी-शर्ट पहन रखी थी. वहीं कार्तिक प्रमोशन के दौरान अपने फैन्स से भी मिले और सेल्फी भी खिंचवाई. 17 फरवरी 2023 को रिलीज होगी फिल्म View this post on Instagram A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan) कार्तिक आर्यन स्टारर यह मोस्ट अवेटेड फिल्म 17 फरवरी 2023 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इस फिल्म में कार्तिक और कृति सेनन के अलावा मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय और सचिन खेडेकर नजर आएंगे. रोहित धवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है. #Kriti Sanon #Pritam #Bhushan kumar #Manisha Koirala #Ronit Roy #Aman Gill #Allu Arvind #kartik aaryan #Paresh Rawal #sachin khedekar हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें! विशेष ऑफ़र और नवीनतम समाचार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति बनें अब सदस्यता लें यह भी पढ़ें Advertisment Latest Stories Read the Next Article