New Update
/mayapuri/media/post_banners/d0808de9d3a55501725169ab6ff95dbb70e138077816d1fce1c212087e668ad5.jpeg)
कार्तिक आर्यन ने इंस्टाग्राम पर 'पति पत्नी और वो' फिल्म के गाने 'अंखियों से गोली मारे' का बिहाइंड द सीन शेयर किया है। वीडियो में कार्तिक आर्यन फराह खान के साथ गाने पर रिहर्सल करते दिखाई दे रहे हैं। इस ऑनसेट वीडियो में भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे भी दिख रही हैं। कैप्शन में कार्तिक ने लिखा है कि, भाग्यशाली लोगों को ही फराह खान के साथ रोमांस करने का मौका मिलता है'।
'पति पत्नी और वो' का गाना 'अंखियों से गोली मारे' गोविंदा के गाने 'अंखियों से गोली मारे' का रीमेक है। कार्तिक आर्यन, भूमि पेडणेकर और अनन्या पांडे ने इस गाने को दिल्ली में लांच किया था. 'पति पत्नी और वो' का एक नया गाना ' दिलबरा' भी आज रिलीज होने वाला है। फिल्म 6 दिसंबर को रिलीज होगी.
मायापुरी की लेटेस्ट ख़बरों को इंग्लिश में पढ़ने के लिए www.bollyy.com पर क्लिक करें.'>Facebook, Twitter और