/mayapuri/media/post_banners/59d1a732869025e304c5d6938e7f5320368f62659eb97068f407614082016b66.png)
Karwa Chauth 2023: बुधवार, 1 नवंबर 2023 को देशभर में करवा चौथ (Karwa Chauth) का त्योहार मनाया जा रहा हैं. इस दिन विवाहित महिलाएं अपने प्यारे पति की लंबी उम्र के लिए पूरे दिन निर्जला व्रत रखती हैं. वहीं हर साल बॉलीवुड सेलेब्स इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाते हैं और अपने जश्न की शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर करते हैं. यही नहीं इस साल भी एक्ट्रेसेस ने अपने करवा चौथ की तस्वीरों को शेयर करना शुरु कर दिया हैं.
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ के नाम की लगाई मेहंदी
कियारा आडवाणी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें उन्होंने हाथ में मेहंदी लगाई हुई है. कियारा के हाथ में एक छोटा सा स्टार है. इसके अलावा उन्होंने एक और वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह व्रत शुरू करने से पहले अपनी टेबल पर टोस्ट और शहद रखते नजर आ रहे हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने कैप्शन में 'फास्ट डे' लिखा है.
शिल्पा शेट्टी ने दिखाई सरगी की थाल
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर फैंस को अपनी सरगी थाली की एक झलक दिखाई. थाली में मठ्ठी, मिठाई और लच्छा सेवइयां रखी हुई नजर आ रही हैं. सरगी की थाली में खाने के अलावा चूड़ियां, बिंदी और मेहंदी भी रखी गई थी. इस स्टोरी पर शिल्पा ने लिखा, ''#सरगी #हैप्पीफास्टिंग''.
मीरा राजपूत ने हाथ पर लिखा शाहिद कपूर का नाम
मीरा राजपूत ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी मेहंदी की एक फोटो की, जहां उन्होंने अपने पति और अभिनेता शाहिद कपूर का नाम लिखा. यह तस्वीर मशहूर सेलिब्रिटी मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नागदा ने खींची है. उन्होंने अपने दोनों हाथों पर सिंपल मेहंगी डिजाइन लगवाया हैं. हालांकि, मीरा ने अपनी मेहंदी में अपने पति शाहिद का नाम भी लिखा है.